पुलिस के लिए चुनौती बने आरोपियों में दिखा खौफ, फॉलोअर्स बढ़ाने में कर लिया जीवन बर्बाद

0
60

इंदौर: इंदौर में पुलिस के लिए चुनौती बने अनिल दीक्षित हत्याकांड के आरोपी अब गिरफ्त में है। गुरूवार रात क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आए आरोपी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ये साथियों से अपराध से तौबा करने की अपील कर रहे हैं। आरोपियों ने पहले तो वीडियो जारी कर हत्या करने की धमकी दी थी। वारदात करने के बाद आरोपी लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर और लाइव आकर पुलिस को चुनौती दे रहे थे। इन आरोपियों ने सोशल मीडिया के जरिए ही गवाहों को भी जान से मारने की धमकी दी थी।

ये भी पढ़ें- भांजी को बेरहमी से पीटती थी मामी, प्राइवेट पार्ट भी दागा

गिरफ्तारी के तीन दिन बाद आरोपियों का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें ये अपनी हालत बयां का रहे हैं। आरोपियों ने साथियों से अपील की है कि किसी की भी बातों में आकर अपराध मत करना। साथ देने वाले मुसीबत आने पर गायब हो जाते है। हमने अपना जीवन बर्बाद कर लिया है, तुम मत करना। हमारी हालत देख लो।

ये भी पढ़ें-  देर रात पब में एंट्री को लेकर भिड़े दो पक्ष, शराब की बोतल से किया हमला

आरोपी आगे कहते है कि हमने अपराध करके जीवन खराब कर लिया है। पुलिस हमें ढूंढ रही है और हम भागते फिर रहे हैं। तीन-चार दिनों से जंगलों में भटक रहे हैं। ना खाने-पीने को कुछ है और ना ही पहनने को कपड़े है। परिवार के लोग भी परेशान हो रहे है और हम भी। घर पर सब चिंता कर रहे है और भरोसा देकर अपराध करवाने वाले अब फोन तक नहीं उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने से कुछ नहीं होने वाला है। बस जीवन खराब करने के अलावा कुछ नहीं मिलने वाला।

ये भी पढ़ें-  स्कूटी सवार महिला को रौंदता चला गया ट्रक, CCTV में देखें हादसा

गौरतलब है कि त बीते दिनों न्याय नगर में गुंडे अनिल दीक्षित को बदमाश ने गोली मारकर मौत के घाट उतर दिया था। इसके बाद से ही अपराधी फरार थे और सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहने के साथ ही वीडियो जारी कर पुलिस को चुनौती दे रहे थे। इतना ही नहीं, आरोपियों ने गवाहों को भी जान से मारने की धमकी दी थी। इसी बीच फरारी कार रहे बदमाश जैसे ही इंदौर पहुंचे क्राइम ब्रांच ने इन्हें दबोच लिया।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here