इंदौर: सवा तीन करोड़ का सोना जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

0
141

इंदौर: राजस्व गुप्तचर निदेशालय ने तस्करी के खिलाफ इंदौर में बड़ी कार्रवाई की है। डीआरआई ने इंदौर-धार रोड से सवा तीन करोड़ रूपये का सोना जब्त किया है। इसके साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर सोना कार में छिपाकर इंदौर ला रहे थे। इनके पास से सोने के 69 बिस्किट बरामद किए गए।

डीआरआई ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत यह कार्रवाई की। तीनों गिरफ्तार तस्करों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। डीआरआई के इंदौर कार्यालय को खुफिया सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में तस्करी को सोना एक कार से इंदौर लाया जा रहा है।

इसके बाद एक टीम ने इंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर तलाशी शुरू की। इसी दौरान यह सोना जब्त किया गया। डीआरआई के अनुसार तस्करी के लिए कार की सीट के नीचे विशेष तहखाने बने हुए थे। इनमें से 100-100 ग्राम के 69 बिस्किट निकालकर जब्त किए गए।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here