ये हैं ‘आयरनमैन’ पुलिस कमिश्नर, तैराकी, दौड़ और साइकलिंग में हासिल है महारथ

0
247

मुंबई: पुलिसकर्मियों को समय-समय पर फिट रहने का मंत्र दिया जाता है लेकिन कभी कोई अधिकारी इस पर अमल नहीं करता। यदि हम आपसे कहे कि, पुलिसकर्मियों को फिटनेस का मंत्र देने के लिए पुलिस कमिश्नर खुद फिट हो, तो फिर बात ही क्या है। पिंपरी-चिंचवाड़ के पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश ऐसी ही एक मिसाल हैं।

मोटिवेशनल स्पीकर और क्रिएटिव राइटर के तौर पर जाने जाने वाले कृष्ण प्रकाश को आयरनमैन और अल्ट्रामैन का टाइटल भी मिल चुका है। वे आईजी रैंक के पहले अधिकारी हैं जिन्होंने आयरनमैन और अल्ट्रामैन ट्रायथलन को पूरा किया। साथ ही वह पहले भारतीय हैं जिन्होंने रेस एक्रॉस द वेस्ट साइकिल रेस को पूरा किया। कृष्ण प्रकाश को तैराकी, दौड़ और साइकलिंग, तीनों में ही महारत हासिल है।

आयरनमैन ट्रायथलन का आयोजन वर्ल्ड ट्रायथलन कॉर्पोरेशन की ओर से किया जाता है। ये लंबी दूरी की ट्रायथलन रेस की सीरीज में से एक है। इसमें प्रतिभागी को 2.4 मील तैराकी, 112 मील साइकलिंग और 26.22 मील दौड़ना होता है। खुद को पीपल्स ऑफिसर कहलाना पसंद करने वाले कृष्ण प्रकाश का नाम ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन’ में आयरनमैन टाइटल जीतने के लिए शामिल किया गया। इस साल के शुरू में उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

मूल रूप से झारखंड के हजारीबाग से ताल्लुक रखने वाले कृष्ण प्रकाश महाराष्ट्र कैडर के 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पिछले साल सितंबर में उन्होंने पिंपरी-चिंचवाड़ के पुलिस कमिश्नर का पद संभाला। इससे पहले वे मुंबई में राज्य पुलिस मुख्यालय में महाराष्ट्र स्टेट स्पेशल इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (एडमिनिस्ट्रेशन) के तौर पर नियुक्त थे।

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here