फार्म हाउस में चल रही शराब पार्टी पर रेड, 13 युवतियों सहित 84 लोग गिरफ्तार

0
106

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फार्म हाउस पर छापा मारा है। यहां हाई प्रोफाइल डांस पार्टी के साथ 7 कसीनो चल रहे थे। मौके से पुलिस ने 13 युवतियों सहित 84 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एक सब इंस्पेक्टर, तहसीलवार और कॉलेज प्रोफेसर भी शामिल है। इसके साथ ही फार्म हाउस से 14 लग्जरी गाड़ियां और 23 लाख रुपये भी जब्त किए गए है।

ये भी पढ़ें- स्कूल से भरी गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, चार बच्चों की मौत

पुलिस ने बताया कि सायपुरा बाग फार्म हाउस में बाहरी राज्यों से आए लोगों की डांस पार्टी की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने रात दो बजे दबिश दी। यहां लड़के-लड़कियों की भीड़ थी। कोई शराब पी रहा था तो कोई हुक्का। वहीं कई टेबलों पर ऑनलाइन कसिनो चल रहा था। पुलिस टीम को देख सभी इधर-उधर भागने लगे।

ये भी पढ़ें- स्कूल से भरी गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, चार बच्चों की मौत

8 घंटे चली कार्रवाई में 23.71 लाख रु. नकद, 9 हुक्के, 21 जोड़ी ताश-पत्ती, 14 लग्जरी गाड़ियां और भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गईं। पकड़े गए लोगों में कर्नाटक पुलिस का इंस्पेक्टर आनजप्पा, तहसीलदार एस आर श्रीनाथ व कॉलेज प्रोफेसर केएन रमेश सहित अलग-अलग राज्यों के सरकारी कर्मचारी व बिजनेसमैन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Audio Bulletin: नगर निगम की टीम पर हमला- स्वास्थ्य कर्मचारियों की जानलेवा लापरवाही

पूछताछ में सामने आया कि ऑर्गेनाइजर ने दो दिन की पार्टी के लिए प्रत्येक मेंबर से 2-2 लाख रुपये लिए हैं। इसके बदले रहना, खाना, पीना, शराब व कसीनो खेलने के कूपन मिले थे। इसके अलावा कुछ अतिरिक्त सर्विस चाहिए तो एक्सट्रा पैसे लगने थे। पार्टी के लिए शनिवार शाम को ही सभी लोग जयपुर पहुंचे थे। पूछताछ में यह बभी पता चला है कि युवतियों को ग्राहकों के मनोरंजन के लिए बुलाया गया था। पुलिस को फार्महाउस पर महिलाओं को वस्तु के रुप में उपयोग करने के सबूत मिले हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here