आनंद पाल की गर्लफ्रेंड, काला जठेड़ी की पार्टनर, ऐसी है ‘रिवाल्वर रानी’ अनुराधा की क्राइम कुंडली

0
1010

नई दिल्ली: कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने लेडी डॉन अनुराधा को भी गिरफ्तार कर लिया है। लेडी डॉन अनुराधा पर राजस्थान पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम रखा था। अनुराधा काला जठेड़ी के साथ लिव इन में रह रही थी। उसपर फिरौती, किडनैपिंग और मर्डर की साजिश के कई केस दर्ज हैं। दो साल की सजा काटने के बाद से ही अनुराधा फरार थी।

लेडी डॉन अनुराधा फर्राटेदार इंग्लिश बोलती है। उसने राजस्थान विश्वविद्यालय से बीटेक करने के अलावा एमबीए भी किया हुआ है। अनुराधा ने शेयर ट्रेडिंग करने वाले दीपक मिंज से प्रेम विवाह किया था। दोनों ने लोगों के लाखों रुपये ट्रेडिंग में लगा दिए लेकिन सारा पैसा डूब गया और इन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ। इस नुकसान के बाद ही अनुराधा ने अपराध की दुनिया में कदम रखा और लेडी डॉन बन गई।

ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री की. छठी शादी से पहले तीसरी पत्नी ने लगाया तीन तलक का आरोप, मामला दर्ज

आनंदपाल भी हो गया था अनुराधा का कायल

कारोबार में नुकसान होने के बाद अनुराधा की मुलाक़ात आनंद पाल से हुई। जब अनुराधा की मुलाक़ात आनंद पाल से हुई तब वह बिलकुल देसी था। इसके बाद अनुराधा ने आनंद पाल को पूरी तरह बदल दिया। उसे फर्राटेदार इंग्लिश भी सिखा दी, जिसके बाद वह अनुराधा का कायल हो गया। अनुराधा ही आनंद पाल के गैंग के कई महत्वपूर्ण फैसले लेने लगी। उसके साथ रहते-रहते अनुराधा ने AK-47 चलना भी सिख लिया। अनुराधा ही थी जिसके कारण आनंद पाल फाइनेंसियल पावर बना था।

ये भी पढ़ें- ‘मैं तुम्हे चाहती हूं, I Love U’, लिखकर पूर्व मंत्री के बंगले में महिला ने लगाई फांसी

आनंद पाल के एनकाउंटर के बाद काला जठेड़ी से मिलाया हाथ

इसी बीच 2017 में आनंद पाल का एनकाउंटर हो गया। इसके बाद वह फरार हो गई थी। फरारी के दौरान ही वह लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में आई और दिल्ली चली गई। यहां वह काला जठेड़ी से मिली। दोनों की नजदीकियां बढ़ी और काला जठेड़ी भी अनुराधा का कायल हो गया। दोनों पिछले 9 महीने से लिव इन में रह रहे थे।

पुलिस से बचने के लिए जठेड़ी को दिया था आइडिया

अनुराधा के इशारे पर काला जठेड़ी राजस्थान में जबरन उगाही और कत्ल जैसे संगीन वारदातों को अंजाम देता था। सूत्रों की माने तो पुलिस से बचाने के लिए उसने ही जठेड़ी को कहा कि वह हुलिया बदलकर सरदार बन जाए और अपने विदेश भागने की खबर फैला दे। अनुराधा के कहने पर जठेड़ी ने ऐसा ही किया और पुलिस को उसे ढूँढने में करीब एक साल लग गया।

ये भी पढ़ें- इंदौर में भी होता था राज कुंद्रा की अश्लील फिल्मों का डिस्ट्रीब्यूशन! वाराणसी का शख्स चलाता था प्रोडक्शन हाउस

हालांकि, उनकी तमाम साजिशों के बाद भी पुलिस ने अपनी सूझबूझ से शुक्रवार को उसे सहारनपुर सरसावा के पास एक ढाबे से गिरफ्तार कर लिया। काला जठेड़ी तक पहुंचने के लिए पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को चारा बनाया। काला जठेड़ी का नाम सागर धनकड़ हत्याकांड से भी जुड़ा है, जिसके आरोप में रेसलर सुशील कुमार जेल में बंद है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here