इंदौर: रिश्वत लेते पकड़े गए नगर निगम के दो कर्मचारी, बिल पास कराने के लिए की थी मांग

0
609

इंदौर: लोकायुक्त की टीम ने इंदौर नगर निगम के अफसर और महिला क्लर्क को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। कर्मचारी ने एक कंपनी का 9.50 लाख रुपये का बिल पास कराने के लिए तीन प्रतिशत की रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत कांट्रेक्टर ने लोकायुक्त में की। नगर निगम के जनकार्य विभाग के अधीक्षक विजय सक्सेना और महिला क्लर्क हिमानी वैद्य को लोकयुज्त ने पकड़ा है।

ये भी पढ़ें- बॉबी छाबड़ा का खासमखास और भू माफियाओं का चहेता सहकारिता इंस्पेक्टर रिश्वत लेते हुआ ट्रेप

उज्जैन निवासी सिविल कांट्रेक्टर धीरेंद्र चौबे की कंपनी रुद्र कंस्ट्रक्शन बिजासन मंदिर परिसर में पार्क विकसित कर रही है। इसी के कुछ बिल नगर निगम में पेंडिंग है, जिसे पास करने के लिए दोनों ने रिश्वत मांगी थी। जब धीरेंद्र चौबे ने अंतिम 9.50 लाख रुपये के बिल के मामले में जनकार्य विभाग के अधीक्षक विजय सक्सेना से बात की तो उन्होंने इसके बिल की राशि की 3% की रिश्वत मांगी।

ये भी पढ़ें- मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए महिला ने मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

जब वीरेंद्र ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में की तो टीम ने योजना बनाई और धीरेंद्र ने विजय को ऑफिस में 25 हजार रुपये दिए। विजय ने ये पैसे अलमारी में रखने के लिए हिमारी को दिए। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने दोनों को पकड़ लिया। टीम को विजय की अलमारी से इन पैसों के अलावा और भी कुछ रुपये मिले है। रुपये जब्त कर उन्हें एमजी रोड थाने लाकर कार्रवाई की जा रही है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here