सुपर कॉरिडोर पर फिर दिखा तेंदुए का मूवमेंट, अलर्ट पर सॉफ्टवेयर कंपनियां

0
82

इंदौर. सुपर कॉरिडोर पर एक सप्ताह से हो रहे तेंदुए के मूवमेंट को वन विभाग की टीम अभी तक पकड़ नहीं पाई है। सोमवार रात एक बार फिर तेंदुए का मूवमेंट हुआ है। मंगलवार सुबह इसका सीसीटीवी फुटेज भी आया है, जिसमें उसके पैरों के निशान दिखे है। एक हफ्ते में पहली बार तेंदुए की हलचल कैमरे में कैद हुई है। इसके बाद वन विभाग ने वहां मौजूद कंपनियों को अलर्ट कर दिया है।

सोमवार रात तेंदुए का मूवमेंट टीसीएस और इंफोसिस के पास समर्थ सिटी कॉलोनी में दिखा है। इसके बाद वन विभाग ने कॉलोनी में अपनी टीम भेज दी है और कंपिनयों के साथ अन्य लोगों को भी अलर्ट कर दिया है। इससे पहले 18 जनवरी को तेंदुआ इस क्षेत्र में नजर आया था। इसी के बाद से टीम उसकी तलाश में है।

इधर, इस मामले को लेकर सॉफ्टवेयर कंपनियों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के समय में बदलाव कर दिया है। इसके साथ ही कैंपस की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। वहीं, अंधेरा होने पर सुनसान इलाके में पडऩे वाले सर्विस रोड का उपयोग नहीं करने और कैंपस के बाहर घूमने से मना किया है। मंगलवार को वन विभाग की टीम ने कैंपस के अंदर भी चेकिंग की है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here