सूनसान रास्ते पर कार वालों से लिफ्ट मांगती थी हसीना, फिर साथियों के साथ मिलकर करती थी लूटपाट

0
128

भोपाल: मध्यप्रदेश के भोपाल में पुलिस ने एक हसीना को गिरफ्तार किया है, जो लोगों ने लिफ्ट मांगकर उनके साथ लूटपाट करती थी। वह रात के समय सूनसान सड़कों पर लोगों से लिफ्ट मांगती थी, फिर बीच रास्ते में अपने बॉयफ्रेंड और 4 बदमाशों को बुलाकर उन्हें लूट लेती थी। लुटेरी युवती भोपाल में 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुकी हैं। चौंकाने वाली बात तो ये है कि लूट का ये तरीका उसने क्राइम पेट्रोल देखकर सीखा है।

ये भी पढ़ें- छत से पत्थर फेंक रही थी युवती, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

रातीबड़ थाने में अरुण राय नाम के युवक ने अपने साथ हुई लूटपाट की शिकायत की थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि 27 मार्च को भदभदा के पास से कार से जा रहे थे। तभी एक युवती ने उनसे लिफ्ट मांगी। सूनसान इलाके में पहुँचते ही सामने से एक और कार आई। कार में सवार युवकों ने मुझपर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। वह उनकी कार ले गए। उनका अपहरण करने का भी प्रयास किया।

ये भी पढ़ें-  एकतरफा प्यार में टीचर को अश्लील फोटो-वीडियो भेजता था छात्र, बनाया था फर्जी अकाउंट

शिकायत पर पुलिस युवती की तलाश में जुट गई। उस दौरान वह नेहरु नगर चौराहे पर अगले शिकार की तलाश में घूम रही थी, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सकी पहचान नेहरू नगर में रहने वाली 21 साल की अंजलि के रूप में हुई। अंजलि के पकड़े जाने के बाद पूछताछ में उसके 5 साथियों के बारे में पता चला। पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- घर में रखे पटाखों में लगी आग, 4 की मौत, 20 झुलसे

अंजलि ने बताया कि वह ऐसी जगह खड़ी होती थी, जहां अंधेरा हो। वह कार वालों से लिफ्ट मांगती थी। सुनसान जगह देखकर कार रोकने का कहती थी, जहां उसके साथी भी आ जाते थे। अंजलि ने बताया कि उसे यह आइडिया क्राइम पेट्रोल के जरिए आया था।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here