24 साल बाद सामने आया पिता का सच, बेघर युवक मांग रहा इंसाफ

0
78

छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक युवक के दो पिता होने के बाद भी वह अनाथ है। 24 साल का युवक जिसे पिता मानकर रह रहा था, वह सौतेला निकला। भाई की शादी पक्की होने पर उसे पत्नी सहित घर से निकाल दिया। इसके बाद जब वह अपने सगे पिता के पास पहुंचा तो उसने भी उसे अपना बेटा मानने से इनकार कर दिया। यही नहीं, जिस मां ने उसे जन्म दिया वह भी उसे पीट रही है। अब युवक पत्नी के साथ माता-पिता की शिकायत करने के लिए एसपी ऑफिस पहुंचा।

ये भी पढ़ें- एकतरफा प्यार में की प्रेमिका की हत्या, बचाने आए भाई को भी मार डाला

पठापुर रोड के रहने वाले मुकेश अहिरवार ने बताया कि उसके पिता तुलसीदास अहिरवार ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया है। उसे 24 साल बाद अब पता चला है कि जिसे वह अबतक अपना पिता मानकर जी रहा था, असल में वह उसका पिता है ही नहीं। उसने बताया कि 26 साल पहले उसकी मां की शादी गणेश अहिरवार से हुई थी लेकिन मेरे जन्म के तीन महीने बाद ही मां मुझे लेकर छतरपुर के तुलसी अहिरवार के पास चली आई थी।

ये भी पढ़ें- पांच लाख की रिश्वत लेते कुलपति गिरफ्तार, कमरे से मिले 21 लाख कॅश

मुकेश का कहना है कि, जबसे मैंने होश संभाला, तो यही पता चला कि तुलसी ही मेरे पिता हैं। उन्हीं ने पाल-पोसकर बड़ा किया। करीब 3 साल पहले शादी भी की। अब जब सौतेले भाई की शादी तय हुई तो पिता ने पत्नी सहित ये कहते हुए निकाल दिया अपने पिता के पास जा। मैं तेरा पिता नहीं हूं। उसकी असली मां ने भी उसे पीटा।

ये भी पढ़ें- भोपाल से उदयपुर जा रहे थे युवक, सड़क हादसे में बच्ची सहित पांच की मौत

जब वह असली पिता के पास पहुंचा, तो उन्होंने बेटा मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि तेरी मां 24 साल पहले तुझे लेकर चली गई थी। जब वह मेरी नहीं रही, तो अब तू भी मेरा नहीं है। अब वह बेघर हो गया है। मुकेश की पत्नी संगीता ने बताया कि उनके साथ पहले मारपीट की गई। इसके बाद घर से निकाल दिया गया। मेरे दो-दो ससुर हो गए हैं, लेकिन कोई भी घर में रखने को तैयार नहीं।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here