‘सीनियर्स धुलवाते है प्लेट, करते हैं मारपीट’, रैगिंग से परेशान 9वीं के छात्रों का प्रिंसिपल को पत्र

0
167

छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश में रैगिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। हाल ही में छिंदवाड़ा के सिंगोड़ी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में रैगिंग की घटना हुआ है। यहां 9वीं कक्षा के छात्रों ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर प्रिंसिपल को पत्र लिखा है। प्रिंसिपल को लिखे पत्र में छात्रों ने अपनी दास्तां सुनाई है। छात्रो के साथ हो रही रैगिंग की शिकायत उनके पेरेंट्स ने DEO से भी की है।

ये भी पढ़ें- लव जिहाद के लिए हिंदू बना कासिम, युवती को प्रेमजाल में फंसाया, की अपहरण की कोशिश

पत्र में सुनाई दास्तां

‘सर, मैं आपके विद्यालय में अध्ययनरत हूं। मैं 9वीं में पढ़ता हूं। मेरे साथ सीनियर्स अच्छा बर्ताव नहीं करते। मैं आपको मेरे साथ जो भी हुआ है, सारी बातें बताना चाहता हूं। मेरे सीनियर ने एक बार मुझे थाली धोने के लिए कहा। जब मैंने मना किया, तो उन्होंने मुझे दो बार गाल पर मारा। फिर एक और बार की बात है, जब सीनियर छात्र ने मुझे रात 10 बजे मेस जाकर पानी लाने के लिए कहा। उस दिन मेरा गणित का पेपर था, इसलिए मना किया तो उन्होंने चप्पल से मारा। एक बार और सीनियर छात्र ने मुझे कपड़े धोने के लिए दिए।’

ये भी पढ़ें-  पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, 40 फीट ऊंची उठी लपटे

Chhindwara ragging

छात्रों ने लैटर में 11वीं के तीन छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया है। पिछले तीन महीने से ये सीनियर्स छात्रों को परेशान कर रहे थे। इधर, पीड़ित छात्रों के अभिभवकों ने इस मामले की शिकायत DEO से की है। उन्होंने बताया कि सीनियर छात्र 9वीं के छात्रों बर्तन-कपड़े धुलवाते हैं। काम नहीं करने पर परेशान व मारपीट करते हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here