31 मार्च तक ऑटो पर लगाना होगी APC, नहीं तो पुलिस करेगी जब्त

0
44

इंदौर: शहर के स्वच्छता में नंबर वन आने के बाद अब प्रशासन और पुलिस विभाग शहर को ट्रैफिक में नंबर वन बनाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं। इसीलिए अब शहर में दौड़ रहे अवैध या बिना दस्तावेजों के वाहनों पर सख्त कार्रवाई देखने को मिल रही है। अब शहर में सिर्फ वही वाहन सड़को पर चलेंगे जिनके पास पूरे दस्तावेज होंगे।इसीलिए अब 31 मार्च तक ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो के दस्तावेज दिखाकर ऑटो पर एपीसी यानी आल पेपर क्लीयर का लोगो चस्पा करवाने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- मस्जिद के सामने हिंदू संगठन ने लगाए लाउडस्पीकर, बोले- अजान हुई तो तेज आवाज में बजाएंगे गाने

31 मार्च के बाद जिस ऑटो पर एपीसी नही लगा होगा उसे जब्त किया जाएगा।अब सॉफ्टवेयर के जरिये कागज़ों के संबंध में ट्रैफिक पुलिस को एसएमएस प्राप्त होगा। दरअसल, ट्रैफिक पुलिस ने 20 हज़ार ऑटो का लक्ष्य रखा है, जिन पर एपीसी चस्पा होगी। यह एपीसी ऑटो पर ट्रैफिक थाने पर पूर्ण दस्तावेज दिखाने के बाद ऑटो पर लगा दी जाएगी। अवैध ऑटो के संबंध में जानकारी सिटीजन कॉप एप पर अपलोड की जाएगी, जिसे चलने नही दिया जाएगा। वहीं सॉफ्टवेयर के माध्यम से वेरिफिकेशन के बाद पुलिस को एसएमएस भी प्राप्त हो जाएगा।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here