अन्नपूर्ण रोड़ पर फल गोदाम में आग, रखे थे लाखों रुपये के आम और सेब

0
99

इंदौर: इंदौर में सोमवार सुबह आगजनी की घटना हुई है। अन्नपूर्ण रोड़ पर फल गोदाम और दुकान में आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दरअसल, फल व्यापारी ने दुकान के पीछे ही गोदाम बना रखा है, जो आग में पूरी तरह से जल गया। बताया जा रहा है कि मौसम के हिसाब फल व्यापारी ने यहां लाखों रुपये के आम और सेब भरकर रखे थे।

ये भी पढ़ें- ‘शिव’ राज में नहीं बचेंगे उपद्रवी, पत्थरों का ढेर बनेंगे पत्थर फेंकने वालों के घर

फायर ब्रिगेड के मुताबिक सुबह 6:45 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि अन्नपूर्णा मंदिर के पास एक गोदाम में आग लगी है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। टीन शेड से बने गोदाम के अंदर काफी मात्रा में फल भरे थे। आग से पूरा माल और टीन शेड जलकर ख़ाक हो गया है।

ये भी पढ़ें- रातभर जलता रहा खरगोन, छतों पर जमा थे पेट्रोल बम और पत्थर

दुकान मालिक ने बताया कि उनके गोदाम के यहां एक पुराना पेड़ है, जिसके पास बिजली का पोल लगा है। हवा से पेड़ के हिलने से यहां शॉर्ट सर्किट होते हैं। कई बार वह बिजली विभाग को इसकी शिकायत भी कर चुके थे। सुबह भी वहीं से आग की शुरूआत हुई थी। एक दिन पहले ही उन्होंने महाराष्ट्र से फल बुलवाए थे।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here