फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में लगी आग, AC, फर्नीचर, दस्तावेज ख़ाक

0
40

इंदौर: इंदौर में एक फाइनेंस कंपनी में आग लग गई है। आग के कारन दो मंजिला इमारत में काफी धुआ फ़ैल गया। हालांकि सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि आग में वहां रखा सामान जलकर ख़ाक हो गया है। एसी में हुए शॉर्ट शर्किट से यह आग लगना बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- 15 घंटे सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस, शव को नोंचते रहे कुत्ते

दरअसल, बुधवार को एमजी रोड की दो मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। इसी बिल्डिंग में संदीप जावड़ेकर का आधार हाउसिंग फायनेंस का ऑफिस है। आग से यहां फर्नीचर, एसी, लैपटॉप, वाटर कूलर सहित दस्तावेज और अन्य सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। पड़ा यहां आग में करीब दो टैंक पानी डालकर काबू किया गया है।

ये भी पढ़ें- रेप पीड़िता से थाने में दुष्कर्म, TI सस्पेंड, 29 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

यहां आग से बिल्डिंग में धुआं भरा गया, जिसमें इस बिल्डिंग में मौजूद अन्य ऑफिस में काम करने वाले लोग भी बाहर निकल आए। काफी देर तक यहां अफरा तफरी मची रही। आग लगने के चलते यहां अलर्ट अलार्म भी बजता रहा। आग बुझने के बाद भी कई घंटे तक लोग बिल्डिंग के अंदर धुआं भरा होने के चलते नहीं जा पाए।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here