जहर खाने से छात्र की मौत, ITI की कर रहा था पढ़ाई

0
57

भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई में ITI स्टूडेंट की जहर खाने से मौत हो गई है। छात्र खुद चूहे मारने की दवा बाजार से लेकर आया था। कॉलेज से लौटने के बाद भूख लगने पर उसने धोखे से दवा मिला नमकीन खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत बिगडती चली गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में लगी आग, AC, फर्नीचर, दस्तावेज ख़ाक

बालोद जिले का रहने वाला पुरंजन कुमार साहू भिलाई के कोहका क्षेत्र में किराए से रहता था। वह ITI प्रथम वर्ष का छात्र था। पुलिस के मुताबिक़ पुरंजन जिस मकान में रहता था, वहां काफी चूहे थे। वह खुद बाजार से चूहे मारने की दवा लेकर आया था और नमकीन में मिलाकर रख दी थी। मंगलवार को कॉलेज से लौटने के बाद उसे भूख लगी तो उसने धोखे से दवा मिला नमकीन खा लिया।

ये भी पढ़ें-  15 घंटे सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस, शव को नोंचते रहे कुत्ते

आशंका है कि वह भूल गया होगा कि पैकेट वाली नमकीन में भी उसने चूहा मारने का जहर मिलाया है।जब उसकी तबीयत बिगड़ने तो उसने अपने दोस्त को फोन करके बताया। उसका दोस्त तुरंत उसके कमरे पहुंचा और उसे शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी पहुंचा। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें-  रेप पीड़िता से थाने में दुष्कर्म, TI सस्पेंड, 29 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

पुरंजन ने चूहा मारने का जहर धोखे से खाया या जानबूझकर पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि वह पूछताछ कर रही है कि कहीं उसने किसी कारण से आत्महत्या करने के लिए तो ऐसा नहीं किया। फिलहाल उसके दोस्त और परिजनों का यही कहना है कि वह चूहामार जहर चूहों को मारने के लिए लाया था। इस बारे में उसने अपने परिजनों को भी बताया था।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here