15 घंटे सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस, शव को नोंचते रहे कुत्ते

0
64

पटना: बिहार के पटना में घाट किनारे 15 घंटे तक पड़े एक शव को कुत्ते नोंचते रहे और पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। शव के साथ हो रही अमानवीयता पर पुलिसकर्मी ने बेशर्मी से जवाब देते हुए कहा कि शव पड़ा है तो कुत्ता खाएगा ही। अब हम आ गए है, अब नहीं खाएगा। हालांकि, बुधवार दोपहर चौक थाने की पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें- रेप पीड़िता से थाने में दुष्कर्म, TI सस्पेंड, 29 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

दरअसल, पटना सिटी चौक थाना के हीरा घाट पर करीब 15 घंटे पहले लोगों ने एक लावारिस शव पड़ा देखा। लोगों ने उसे पहचानने की कोशिश की लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। लोगों ने शव मिलने की सूचना खाजेकलां थाने को दी लेकिन खाजेकलां थाना ने इससे चौक थाना का मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया।

ये भी पढ़ें- बेटी को भगा ले गया था प्रेमिका का भाई, परेशान पिता ने दे दी जान

इस बीच लोगों ने इसकी सूचना चौक थाने को दी। 15 घंटे तक पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही, फिर मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी बीच कुत्ते शव को नोंच-नोंचकर खाते रहे।

ये भी पढ़ें- बाल- बाल बची बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता, उज्जैन जाते समय हुआ हादसा

चौक थाने के एएसआई योगेंद्र राम ने बताया कि वह यहां इस थाने में नए-नए आए हैं इसलिए उन्हें थाना के सीमांकन की पूरी जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। उनका कहना है कि शव 4-5 दिन पुराना बताया जा रहा है। डेड बॉडी पूरी तरह सड़ गल चुकी है। फ़िलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here