बच्चे के इलाज के लिए उधार लिए थे पैसे, नहीं चूका पाए तो सूदखोर मांगने लगे बच्चा

0
62

इंदौरः इंदौर में पैसो के बदले सूदखोरों ने जिगर का टुकड़ा मांग लिया। परिवार ने बच्चे के इलाज के लिए दो साल पहले एक लाख रूपये उधार लिए थे। परिवार इसकी किश्त लगातार चुका रहा था, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते दो महीने पैसे नहीं वुका पाया। इस पर सूदखोरों ने ब्याज के साथ पेनेल्टी लगाकर चार लाख रूपये की मांग कर डाली। परिवार ने इतने पैसो देने में असमर्थता जताई तो सूदखोरों ने बदले में उनका बच्चा मांग लिया। पीड़ित परिवार ने एमआईजी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें- बायोफ्यूल प्राधिकरण के CEO के घर मिला तीन करोड़ कैश, मांगी थी 15 लाख की रिश्वत

पुलिस के मुताबिक, लाला का बगीचा की रहने वाली गीता सीगले ने पोेते के इलाज के लिए प्रमोद बामने से 30 जनपरी 2020 को एक लाख रूपये उधार लिए थे। गीता का परिवार लगातार ब्याज चुका रहा था, लेकिन कुछ दिन से आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण ब्याज नहीं दे पाया। इसके बाद सूदखोर प्रमोद पैसों को लेकर लगातार दबाव बनाने लगा।

ये भी पढ़ें- आसाराम के आश्रम में मिला बच्ची का शव, 4 दिन से थी लापता

प्रमोद पैसों के लिए बसंत गायकवाड़ उर्फ बबली को भेजने लगा। बबली दुकान पर आकर दुकान और घर जब्त करने की धमकी देता था। बसंत के यहां बच्चा नहीं है। ऐसे में वह कहने लगा कि रूपये मत दो, पोता दे दो। वह उसे गोद ले लेगा और रूपये भूल जाएगा। जब परिवार ने इसके लिए मना किया तो उन्हें धमकाने लगा।

ये भी पढ़ें-  25 अवर्स होटल पर चला प्रशासन का बुलडोजर, रेप-अश्लील वीडियो बनाने की घटना हुई थी उजागर

गीता ने बताया कि, अक्टुबर 2020 में प्रमोद को 50 हजार रूपये नगद चुका दिण् थे। 50 हजार रूपये और उसका ब्याज बचा था, लेकिन अब प्रमोद 4 लाख रूपये की मांग कर रहा है। किश्त जमा नहीं करने पर वह ब्याज पर पेनेल्टी लगाकर चार लाख रूप्ये मांग रहा है। जब परिवार ने इस पर असमर्थता जताई तो बच्चा मांगने लगे। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सुदखोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here