बायोफ्यूल प्राधिकरण के CEO के घर मिला तीन करोड़ कैश, मांगी थी 15 लाख की रिश्वत

0
155

जयपुर: राजस्थान के जयपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बायोफ्यूल प्राधिकरण के अधिकारी सुरेंद्र सिंह राठौड़ के घर गुरूवार को छापामार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में ACB को उसके घर से अबतक चार करोड़ रुपये कॅश, 20 से ज्यादा प्रॉपर्टी के दस्तावेज और चार लग्जरी कारों का पता चला है। घर में नोटों की गड्डियां देखकर एसीबी के अधिकारी भी चकरा गये। बाद में नोट गिनने के लिये मशीन मंगवानी पड़ी।

ये भी पढ़ें- 25 अवर्स होटल पर चला प्रशासन का बुलडोजर, रेप-अश्लील वीडियो बनाने की घटना हुई थी उजागर

एसीबी के अनुसार सीईओ सुरेन्द्र सिंह राठौड़ और संविदाकर्मी स्टॉफ देवेश शर्मा को गुरुवार शाम को जयपुर स्थित योजना भवन से ट्रेप किया गया है। राठौड़ रूरल डवलपमेंट डिपार्टमेंट का ज्वाइंट सेकेट्री भी है। परिवादी से रिश्वत की राशि बॉयोफ्यूल के कारोबार में परेशानी पैदा नहीं करने की एवज में मांगी गई थी। इसके लिये परिवादी से 15 लाख रुपये की मासिक बंधी और 5 लाख रुपये लाइसेंस रिन्यू के लिए मांगे गये थे।

ये भी पढ़ें- आसाराम के आश्रम में मिला बच्ची का शव, 4 दिन से थी लापता

जोधपुर के एक व्यापारी ने सुरेंद्र सिंह के खिलाफ शिकायत दी थी। कहा गया था कि उसका अटका काम करने के बदले हर महीने 15 लाख रुपये की मांग हुई । फिर जब एंटी करप्शन ब्यूरो सुरेन्द्र सिंह के घर सर्च करने पहुंची तो उन्होंने कहा कि एसीबी मेरा क्या बिगाड़ लेगी? मेरा एक हजार करोड़ का टर्न ओवर है। सहकार मार्ग स्थित फ्लैट से 50 से अधिक महंगी शराब की बोतलें मिली हैं, जिन्हें ज्योति नगर पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत जब्त कर लिया है।

ये भी पढ़ें- व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर की अपील

जानकारी के मुताबिक, सुरेंद्र सिंह राठौड़ के पास जैगुआर लैंड ओवर, फॉर्च्यूनर, महिंद्रा थार और बलेनो गाड़ियां हैं। इसके अलावा भी उसकी कुछ प्रॉपर्टीज का भी पता चला है। इसके अलावा राठौड़ के जयपुर में वैशाली नगर, कालवाड़ रोड, झोटवाड़ा और सहकार मार्ग पर करोड़ों रुपये कीमत के प्लाट और दुकानों के दस्तावेज मिले हैं। साढ़े तीन करोड़ रुपये से ज्यादा कैश मिला है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here