यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन में आपस में भिड़े कार्यकर्ता, पुलिस ने किया बल प्रयोग

0
82

इंदौर: मध्यप्रदेश में टीईटी व्यापमं एग्जाम के पहले पर्चा लीक को लेकर लगातार यूथ कांग्रेस मध्यप्रदेश में धरना प्रदर्शन कर रही है। इसी के चलते आज यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में सोमवार को कलेक्टर ऑफिस के बाहर जंगी प्रदर्शन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए। हालांकि इस दौरान यूथ कांग्रेस आपस में ही उलझते हुए नजर आए, जिसके चलते प्रदर्शन एक तरफ और यूथ कांग्रेस ने एक दूसरे ने लात-घूंसे बरसाना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें- सेहरी के बाद दोस्तों के साथ बाइक पर घूमने निकला था नाबालिग, हादसे में मौत

वहीं, एडिशनल डीसीपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और समर्थकों द्वारा कलेक्टर घेराव का ऐलान किया गया था, जिसको लेकर पुलिस-प्राशासन ने पूरी तैयारी कर ली थी। हालांकि कई कार्य्कराओं ने बैरिकेड के ऊपर चढ़ने का प्रयास किया और नारेबाजी कर रहे थे। जिसको लेकर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बैरिकेड से खदेड़ा।

ये भी पढ़ें-  अन्नपूर्ण रोड़ पर फल गोदाम में आग, रखे थे लाखों रुपये के आम और सेब

इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर किया, लेकिन बाद में उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि यूथ कांग्रेस को किसी प्रकार की प्रदर्शन की अनुमति नहीं थी इसीलिए तुरंत गिरफ्तार कर उन्हें जिला जेल भेजा गया और आगे की कार्रवाई जा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here