बेटों को घुमाने ले गए थे शिक्षक पिता, पार्क करते समय कुएं में गिरी कार, तीनों की मौत

0
724

सागर: मध्यप्रदेश के सागर में गुरूवार देर रात तीन जिंदगियां कुएं में डूब गई। जिले में एक शिक्षक अपने दो बच्चों को कार से घुमाकर लौट रहे थे, तभी उनकी कार 50 फीट गहरे कुएं में गिर गई। पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद तीनों के शव बाहर निकाले जा सके।

Sagar accident

ये भी पढ़ें- Web Story: शेल्बी हॉस्पिटल में 10वीं मजिल पर अटकी लिफ्ट, अंदर फंसे मरीज

40 वर्षीय शिक्षा हिमांशु तिवारी का परिवार मुंडीटोरी इलाके में गोविंदनगर कॉलोनी में एहत है। गुरूवार रात हिमांशु अपने दोनों बेटों विट्टू और ध्रुव को कार से घुमाने ले गए थे। जब वापस लौटे तो घर के सामने ही कार पार्क करने के लिए रिवर्स ले रहे थे। तभी अचानक कार की स्पीड बढ़ गई और पीछे की तरफ कुएं में जा गिरी।

ये भी पढ़ें- Web Story: बीच सड़क पर पत्नी और बेटी को मारी गोली, फिर खुद को किया शूट

कुएं में कुछ गिरने की आवाज सुनकर लोगों ने उसमें झांका तो कार का हिस्सा दिखाई दिया। इससे अफरा-तफरी मच गई और कॉलोनी के लोग जमा हो गए। बताया जा रहा है कि कुआं 50 फीट गहरा है और उसमें 10 फीट पानी भरा हुआ है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव बाहर निकाल लिए है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here