वन विभाग की टीम पर बदमाशों ने किया हमला, जब्त ट्रेक्टर औऱ रेंजर की बंदूक लेकर हुए फरार

0
53

सिवनी: मध्यप्रदेश के सिवनी से वन विभाग के अमले पर एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों द्वारा हमला करने की ख़बर सामने आ रही है। इन हमलावरों में महिलाएं भी शामिल थी। हमलावर वन अमले से जब्त ट्रेक्टर औऱ रेंजर की निजी गन लेकर फरार हो गए है। बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम ने पुलिस को हमले की आशंका के चलते पहले ही सूचना दे दी थी लेकिन पुलिस ने लापरवाही बरती।

ये भी पढ़ें- नारियल चुराने के लिए कर्नाटक से आये आयशर ड्राइवर का सिर फोड़ा,पैसे लेकर भागे।

दरअसल, चंदेरी के शामगढ़ गांव में वन विभाग 8 सदस्य टीम अवैध रूप से मिट्टी का परिवहन करके ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्तकरके ला रही थी।तभी उन पर डेढ़ दर्जन बदमाशों ने हमला कर दिया और जब्त किए हुए ट्रैक्टर के साथ-साथ डिप्टी रेंजर की निजी गन को भी छीन कर ले गए। इन हमलावरों में कुछ महिलाएं भी शामिल थी। हमलावरों ने वन अमले की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। वन विभाग की टीम के अनुसार जब वह यह कार्यवाही करने जा रहे थे, उसके पहले उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी कि उन पर हमला हो सकता है लेकिन पुलिस ने उन्हें कोई सुरक्षा नहीं दी और यह घटना हो गई। इस हमले में वन अमले के 5 लोग घायल हुए हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here