अस्पताल में लगी भीषण आग, 10 की मौत

0
105

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शहर के निजी अस्पताल में भीषण आग लग गई जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद मरीजों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आपने पूरे अस्पताल को अपनी चपेट में ले लिया था। हालांकि प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और आग के कारणों का पता लगाने में जुट गए हैं। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

शिव नगर में स्थित न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में सोमवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां आग लग गई। इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत की सूचना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों को पांच- पांच लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

इससे पहले सीएम ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया था। उन्होंने ट्वीट किया- ‘जबलपुर के न्यू लाइफ अस्पताल में आग से हुई दुर्घटना में अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन के समाचार से हृदय दु:ख से भरा हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ।। ॐ शांति ।। जबलपुर के एक अस्पताल में भीषण अग्नि दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। स्थानीय प्रशासन और कलेक्टर से निरंतर संपर्क में हूं। मुख्य सचिव को संपूर्ण मामले पर नजर बनाये रखने के लिए निर्देश दिया है राहत एवं बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।’

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here