बांग्लादेशी से संबंध बनाने का दबाव बनाता है पति, संदिग्ध गतिविधियों के लिए दी पुलिस की गाड़ी

0
34

भोपाल, मध्यप्रदेश के मुंगावली अशोकनगर की में एक महिला ने अपने SI पति पर गंभीर आरोप लगाए है। महिला का कहना है कि उसके पति ने एक अनजान शख्स को अपने घर में रखा हुआ है। उसके पास भारतीय नागरिकता का कोई प्रमाण नहीं है। पति मुझे उससे संबंध बनाने के लिए दबाव डालता है और मना करने पर मारपीट करता है। उसने पूरे ससुरालवालों को अपने वश में कर रखा है। वह मेरी बेटियों पर भी गंदी नजर रखता है। महिला परेशान होकर दोनों बेटियों को लेकर ससुराल छोड़कर आ गई है।

ये भी पढ़ें- दहेज़ के लिए ससुरालवाले करते थे प्रताड़ित, बेटी हुई तो पति ने दिया तीन तलाक

खजाना दिलाने के बहाने वश में किया

महिला ने बताया कि उसकी शादी मुंगावली अशोकनगर के रहने वाले SI से 2003 में उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन 6 महीने पहले पति एक अंजन शख्स को अपने साथ लेकर घर आया। उसने पति को खजाना दिलाने का लालच दिया और 2-4 दिन घर में रहने की बात की। अब 6 महीने हो गए है, वह घर में ही डेरा जमाए हुए है। पति के साथ उस व्यक्ति ने सकी सास, ननद समेत सभी ससुरालियों को अपने वश में कर लिया है। पूरा परिवार उसकी बात मानता है।

संबंध बनाने का दबाव

महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति और ससुरालवाले उसपर उस व्यक्ति से संबंध बनाने का दबाव बनाते है। मना करने पर मारपीट करते है और तलक देने की धमकी देते है। महिला ने बताया कि उसकी दो बेटियां हैं। संदिग्ध व्यक्ति बेटियों पर भी गंदी नजर रखता है। वह विरोध करती है तो पति और ससुराल वाले उसे ही प्रताड़ित करते हैं। इसके चलते वह अपनी बेटियों को लेकर भोपाल स्थित अपने भाई के घर आ गई।

ये भी पढ़ें- आपसी विवाद में पति ने 10 साल के मासूम को फेंका, सिर फटने से मौत

बांग्लादेशी होने का आरोप

महिला ने आरोप लगाया है कि संग्दिग्ध के पास ना तो आधार कार्ड है और ना ही भारतीय नागरिकता का कोई प्रमाण, वह बांग्लादेशी लगता है। उस व्यक्ति का कई ऐसे लोगों से मिलना-जुलना है जो संदिग्ध हैं और बांग्लादेशी लगते हैं। इसको लेकर कई बार पति को समझाया लेकिन मुझसे ही मारपीट की जाती है।

दे रखी है पुलिस की गाड़ी

महिला ने बताया कि पति ने उसे अपनी गाड़ी भी दे रखी है, जिस पर पुलिस का स्टीकर लगा है। गाड़ी का इस्तेमाल उस व्यक्ति के साथ ही कई अन्य लोग संदिग्ध गतिविधियों में करते हैं। उसने एक सरकारी जमीन पर भी कब्जा कर एक धार्मिक स्थल बना लिया है, जिसका इस्तेमाल संदिग्ध गतिविधियों में होता है। महिला ने कहा कि जब उसकी बात नहीं सुनी गई तो वह महिला आयोग में शिकायत करने आई है।

ये भी पढ़ें- अय्याशी के लिए तीन शादियां, फिर भी 11 साल की बेटी से हैवानियत

सीएम हेल्पलाइन-गृह विभाग तक की शिकायत

महिला ने आयोग के कर्मचारियों को बताया कि उसने हर स्तर पर इस मामले की शिकायत की, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं है। सब उसकी शिकायत को फर्जी और झूठी बताकर उसे लौटा देते हैं। उसने सीएम हेल्पलाइन, गृह विभाग तक को शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब महिला आयोग उसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई कर रहा है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here