भिंड के TI का डिमोशन, ASI बर्खास्त

0
380

चंबल: मध्यप्रदेश के चंबल आईजी राजेश चावला ने भिंड के गोहद थाना में पदस्थ टीआई कुशल सिंह भदौरिया का डिमोशन कर दिया है। अब यह अगले पांच साल तक उपनिरीक्षक के पद पर काम करेंगे। इसके साथ ही एएसआई होतम सिंह को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई चंबल आईजी राजेश चावला ने की है। बताया जा रहा है कि, तीन साल पहले नाबालिग के रेप और हत्या के मामले में दोनों ने लापरवाही बरतते हुए केवल 304 धारा में केस दर्ज किया था।

ये भी पढ़ें- घूमने के लिए दोस्त ने नहीं दी बाइक, चुरा ले गया क्रेटा कार

इस पर नाबालिग के परिजनों थाना प्रभारी कुशल सिंह भदौरिया और एएसआई होतम सिंह द्वारा सही कार्रवाई न करने की विभागीय शिकायत की थी। इसके बाद दोनों की विभागीय जांच की गई। जांच का जिम्मा दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर को दिया गया था। राठौर की रिपोर्ट में कुशल सिंह और होतम सिंह की लापरवाही सामने आई थी। उन्ही के प्रतिवेदन के आधार पर चंबल आईजी ने ये कार्रवाई की है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here