प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने महिला से की मारपीट, राजगीरों को भी पीटा

0
132

भोपाल: मध्यप्रदेश के भोपाल में एडवोकेट दीपेश शर्मा पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने और पुलिस के लापरवाह रवैये से आक्रोशित वकीलों में कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान वकीलों की गुंडागर्दी भी देखने को मिली। वकीलों ने सड़क से गुजर रही महिला से मारपीट की। उसे थप्पड़ मारे और बाल खींचकर हमले की कोशिश की। इतना ही नहीं,स्कूटी से निकल रहे एक युवक को भी पीटा गया। पुलिस तमाशबीन बनी रही। आधे घंटे तक वकील सड़क पर हंगामा करते रहे।

ये भी पढ़ें- नाबालिग लड़के का किया धर्म परिवर्तन, दो बच्चों की मां से कराया निकाह

दरअसल, शुक्रवार रात अज्ञात बदमाशों ने वकील दीपेश शर्मा पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। घटना उस समय हुई, जब वह हमीदिया अस्पताल जा रहे थे। उस दौरान हमीदिया की ओर से एक्टिवा सवार दो युवक रॉन्ग साइड से आए और उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसी विवाद के बीच एक बदमाश ने वकील को चाकू मार दिया था।

ये भी पढ़ें-  लिटरबिन में मिले दो नवजातों के शव

हमले में वकील को गंभीर चोट आई थी। वारदात के बाद बदमाश हवा में चाकू लहराते हुए फरार हो गए थे। पुलिस ने शिकायत मिलने पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारदार हथियार से हमला करने, गाली-गलौज, मारपीट और धमकी की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपित अब भी उसकी गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस के इस लापरवाह रवैये से वकील आक्रोशित हैं।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here