चोरी के शक में पुलिस ने युवती को दिया थर्ड डिग्री, अस्पताल में भी नहीं मिल रहा इलाज

0
308

आगरा: उत्तर प्रदेश पुलिस पर एक बार फिर चोरी के शक में युवती को थर्ड डिग्री देने का आरोप लगा है। घायल युवती अब इलाज के अभाव में घर पर पड़ी हुई है। ना तो अस्पताल में उसका इलाज हो रहा है और ना उसकी शिकायत की कोई सुनवाई हो रही है। इधर, पुलिस थर्ड डिग्री देने और माल बरामद होने की बात से इनकार कर रही है।

ये भी पढ़ें- रेप केस पर मंत्री का बेटा बोला- शादी करना चाहता था, हनीट्रैप में फंसाने के लिए की दोस्ती

13 मई को सतीश ने पुलिस में शिकायत की थी कि उसके घर में शादी थी। उस दौरान पांच लाख की कीमत के सोने के आभूषण चोरी हुए थे। चोरी का शक उन्होंने दोनों नौकरानियों पर जताया था, क्योंकि 3 मई को मुस्कान नामक नौकरानी काम छोड़ कर गई थी और 8 मई को दूसरी नौकरानी आई थी। शक के आधार पर पुलिस ने मुस्कान को उठा लिया।

ये भी पढ़ें- धर्म छिपाकर डॉक्टर से की दोस्ती, शादी के लिए धर्म बदलने का बनाया दबाव

पीड़िता मुस्कान ने आरोप लगाया है कि वह 6 घरों में काम करती है। मालिक सतीश ने उसपर गहने चोरी का आरोप लगाया। पुलिस उसे पकड़कर पहले बसई पुलिस चौकी ले गई और उसकी पिटाई की। पुलिस की पिटाई में उसका सिर फट गया। फिर तोरा चौकी में उसे दरोगा व सिपाही ने पीटा और करंट लगाया। इसके बाद घर लाकर तलाशी के दौरान उसे और उसके नाबालिग भाई को भी पीटा गया।

ये भी पढ़ें- लकड़ी ले रहे ट्रक से जा भिड़ा डीजल टैंकर, 9 लोग ज़िंदा जले

पीड़िता ने आरोप लगाया कि मालिक के घर से ही गहने मिलने के बाद भी पुलिस उस पर चोरी कबूल करने का दबाव बनती रही। इसके बाद उसे छोड़ दिया गया लेकिन सरकारी अस्पताल इतनी चोट पर बिना पुलिस मेडिकल के भर्ती नहीं कर रहे हैं। उसका अब ना इलाज हो पा रहा है और ना उसकी शिकायत की सुनवाई हो रही है।

ये भी पढ़ें- गाड़ी गिरने पर भिड़े दो परिवार, मारी तलवार, फेंके पत्थर

पूरे प्रकरण पर एसओ ताजगंज भूपेंद्र बालियान का कहना है कि लड़की से महिला पुलिस ने पूछताछ की थी। अभी तक चोरी में माल बरामदगी नहीं हुई है। थर्ड डिग्री का आरोप बिल्कुल झूठा है। इधर, पीड़िता इलाज नहीं मिलने से घर में ही पड़ी हुई है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here