अंडरवर्ल्ड तस्कर के नाम से इंदौर के कॉलोनाइजर को धमकी, 15 लाख दो, नहीं तो.,…

0
293

इंदौर: इंदौर के कंस्ट्रक्शन कारोबारी व कॉलोनाइजर को एक बदमाश ने धमकी देकर फिरौती मांगी है। बदमाश ने खुद को फिरोज लाला गैंग का आदमी बताया। उसने कॉलोनाइजर को फोन कर धमकी दी थी यदि शाम तक 15 लाख रुपये नहीं दिए तो अच्छा नहीं होगा। कॉलोनाइजर ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी के साथ उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- ‘ढाका से दिल्ली जा रहा प्लेन हाईजैक!’ CISF ने मिनटों में घेरा जयपुर एयरपोर्ट का रनवे’

पुलिस ने बताया कि 23 मई को कंस्ट्रक्शन कारोबारी व कॉलोनाइजर अंकित श्रीवास्तव को एक अनजान नंबर कॉल आया। बदमाश ने खुद को फिरोज लाला का आदमी बताया और अंकित श्रीवास्तव की गाड़ी का नंबर और उसके ऑफिस का पूरा पता बताकर डराने की कोशिश की। उसने अपना नाम बाबा बताते हुए शाम तक 15 लाख रुपये देने की धमकी दी।

ये भी पढ़ें- कारोबारी को परेशान कर रही थी महिला, जहर खाकर तड़प-तड़पकर दे दी जान

बदमाश ने फोन पर कहा कि, ’15 पेटी (लाख) होना मेरे को, शाम तक। फिरोज लाला का आदमी बोल रहा हूं। नहीं दिए तो शाम तक मालूम हो जाएगा सब। सुना है काम धंधा बहुत चल रहा है। अभी कॉलोनी काटी है न तुमने, खूब पैसा कमा रहे हो उसमें। एबी रोड पर व्हाइट फॉर्चूनर तुम्हारी ही है न, शाम तक पैसे होना, नहीं तो अच्छा नहीं होगा।’

ये भी पढ़ें- चलती कार में अचानक लगी आग, ज़िंदा जलने से इंजीनियर की मौत

अंकित ने इस पूरी घटना की जानकारी क्राइम ब्रांच को दी थी, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने धमकी देने वाले बदमाश और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बदमाशों में एक का अंकित से पुराना लेन-देन था। उसी ने ही ये पूरी साजिश रची थी। उसी ने ही अंकित के घर और गाड़ियों के नंबर की जानकारी उपलब्ध कराई थी, ताकि उसपर दबाव बनाया जा सके।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here