‘ढाका से दिल्ली जा रहा प्लेन हाईजैक!’ CISF ने मिनटों में घेरा जयपुर एयरपोर्ट का रनवे’

0
116

जयपुर: राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब अधिकारियों को प्लेन हाईजैक होने की सूचना मिली। अधिकारियों को सूचना मिली की ढाका से दिल्ली जा रहे प्लेन को आतंकियों ने हाईजैक कर लिया है। प्लेन को जयपुर एयरपोर्ट पर उतारा जाएगा। ये सुनते ही CISF के जवान अलर्ट हो गए और कुछ ही मिनट में पूरे रनवे को अपने कब्जे में ले लिया। CISF के कमांडो को देखकर एयरपोर्ट पर मोजूद यात्री भी घबरा गए। हालांकि, ये पूरा घटनाक्रम मॉकड्रिल का हिस्सा था।

ये भी पढ़ें- कारोबारी को परेशान कर रही थी महिला, जहर खाकर तड़प-तड़पकर दे दी जान

मॉकड्रिल में अधिकारियों को सूचना मिली की लैंड हुई फ्लाइट में 8 क्रू मेंबर और 40 पैसेंजर हैं, जिन्हें डमी आतंकियों ने बंधक लिया है। करीब एक घंटे तक चली इस मॉकड्रिल को प्रोफेशनल तरीके से हैंडल किया गया। CISF ने पूरे ऑपरेशन को एक रियल घटना की तरह अंजाम दिया। हालांकि CISF के रेस्पॉस टाइम के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें-  चलती कार में अचानक लगी आग, ज़िंदा जलने से इंजीनियर की मौत

एयरपोर्ट पर तैनात CISF के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मॉकड्र्रिल भारत सरकार के निर्देश पर कराई जाती है। अगर कभी इस तरह की घटना हो जाए तो टीमें क्या करेंगी। इसलिए समय-समय पर वर्ष में लगभग एक बार हर एयरपोर्ट पर इस तरह की ड्रिल कराई जाती है। किसी भी संकट की स्थिति में तैयारी और तैयारी की जांच करने और उसे बनाये रखने के लिए यह ड्रिल बहुत जरूरी है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here