मृतक सिविल इंजीनियर रवि ठाकरे पर हत्या का केस दर्ज, पत्नी रंजना ने खोले कई राज

0
511

भोपाल: भोपाल की मिसरोद पुलिस ने मृतक सिविल इंजीनियर रवि ठाकरे पर हत्या और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है। इधर, पुलिस ने सोमवार को हमीदिया अस्पताल में मृतक की पत्नी रंजना के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। इसमें पत्नी ने पुलिस को बताया कि घटना के वक्‍त शुक्रवार रात दो बजे पति और उसने कीटनाशक पीया था और उससे पहले बेटे और बेटी को नींद की गोलियां दे दी थीं।

ये भी पढ़ें- सिविल इंजीनियर के खौफनाक कदम का सच, सुसाइड नोट में लिखी बेबसी की कहानी

बाद में रवि ने पहले बेटे के गले पर कटर चलाया था और बाद में बेटी के गले पर। उल्‍टी होने की वजह से रंजना पर जहर का असर कम हुआ। वह पांच घंटे तक शव के पास बैठी रही, सुबह पड़ोसी को सूचना दी। रंजना ने फिर कहा कि पति ने आर्थिक तंगी के कारण यह कदम उठाया ।

ये भी पढ़ें- तीन लाख की रिश्वत लेते हुए NRHM का इंजीनियर गिरफ्तार, भोपाल में हैं तैनात

वही रंजना ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि चार-पांच माह से दोनों डिप्रेशन में थे। कोरोना में उसका व्यवसाय ठप हो गया। पति की नौकरी जाने के बाद परेशान हो गए। उन्हें एक माह का वेतन भी नहीं मिला था। आर्थिक तंगी के कारण उन्हें जीने की राह नजर नहीं आ रही थी। घरेलू खर्च कम नही हो रहे थे। दूध लेने तक के पैसे नहीं थे।

ये भी पढ़ें-  सिविल इंजीनियर के खौफनाक कदम का सच, सुसाइड नोट में लिखी बेबसी की कहानी

महिला का अमरावती और भोपाल में मनोचिकित्सक के यहां इलाज भी चल रहा था। बता दें कि शुक्रवार की रात सहारा एस्टेट में रहने वाले रवि ठाकरे और उसके बेटे चिराग के मिसरोद पुलिस को घर के अंदर शव मिले थे। कमरे में उनकी बेटी गुंजन खून से लथपथ मिली, जिसका गला रेता गया था, पत्नी रंजना बेसुध थी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here