काले जादू के शक में बुजुर्ग की पिटाई करके सड़क पर घसीटा, अस्पताल में मौत

0
77

बैतूल: घटना बैतूल के आठनेर थाना क्षेत्र की है, जहां ग्राम दाबका में जादू-टोने के शक में कुछ लोगों ने बुजुर्ग की जान ले ली। घर में एक बच्ची की मौत के बाद गांव के ही बुजुर्ग पर काले जादू का शक जताकर जमकर पीटा गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी को बुधवार को हिरासत में ले लिया है। घटना आठनेर थाना क्षेत्र दाबका की है।

ये भी पढ़ें- 14 साल की नाबालिग से 13 लोगों ने 48 घंटे तक किया रेप, पुणे से मुंबई तक बदली पांच जगह

आठनेर थाना प्रभारी ने बताया कि वारदात मंगलवार रात की है। मृतक 70 वर्षीय श्यामलाल के पुत्र देवमन की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच में लिया है। श्यामलाल के बेटे ने पुलिस को बताया कि वे रात को खाना खाकर सोए थे, तभी गांव के ही सुखदेव ने आकर बताया कि उसके पिता श्यामलाल को गांव का ही झीटू लाठियों से पीट रहा है। उन्हें घर से निकालकर सड़क पर घसीटा भी जा रहा है। जब वह मौके पर पहुंचा तो उसका पिता खून से लथपथ पड़ा था। उसने पड़ोसियों की मदद से आठनेर लाकर अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- सुरक्षित नहीं खाकी, महिला सुब-इंस्पेक्टर को अगवा कर किया रेप

भांजी की मौत की वजह बनी हत्या का कारण

श्यामराव गांव में झांड-फूंक का काम करते थे। झीटू की भांजी की दो दिन पहले अचानक मौत हो गई थी। जिस पर उसे शक था कि यह श्यामराव के जादू करने की वजह से हुई है। इसी शक के चलते उसने वृद्ध श्यामराव को न केवल लाठियों से पीटा, बल्कि उसे उसके घर से निकाल कर सड़क पर घसीटा भी। इससे वृद्ध के सिर, दोनों हाथ, बाएं पैर, कंधे, पीठ पर कई चोटों के निशान बन गए थे। आठनेर अस्पताल में मौत हो गई।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here