बिना मास्क के मंदिर पहुंचे युवक को पुलिस ने बेरहमी से पीटा, एसपी ने दिया कार्रवाई का भरोसा

0
162

नई दिल्ली: कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण के चलते सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है। कड़े नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस भी सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी बीच कई क्षेत्रों से पुलिस का अमानवीय चेहरा भी सामने आ रहा है। हाल ही में ओडिशा के भद्रक से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर रही है। भद्रक के एसपी ने इस मामले की जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।

घटना भद्रक जिले के अराडी पुलिस स्टेशन चौकी पर हुई। बताया जा रहा है कि बेताली गांव का रहने वाला शुभरंजन 10 अप्रैल को बिना मास्क लगाए एक मंदिर में गया था। इसी पर पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया। शुभरंजन के परिवार वाले उसे छुड़ाने के लिए अराडी पुलिस चौकी पहुंचे।

शुभरंजन के पिता ने पुलिसकर्मियों से उसे छोड़ने की गुहार लगाई और साथ ही कहा कि वो ऐसी गलती दोबारा नहीं करेगा। चौकी पर मौजूद शुभरंजन के एक रिश्तेदार ने आरोप लगाया कि पुलिसवालों ने उनकी एक नहीं सुनी। इस दौरान शुभारंजन ने मोबाइल से रिकॉर्डिंग करना शुरू कर दी।

इस पर पुलिसवाले भड़क गए और उन्होंने शुभरंजन को बेतहाशा पीटना शुरू कर दिया। भद्रक के एसपी चरण मीणा ने बताया कि उन्होंने एसडीपीओ को इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। जब कार्रवाई के बारे में मीणा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वीडियो की पड़ताल करने से पहले फैसला नहीं लिया जा सकता कि किस संदर्भ में ये रिकॉर्डिंग की गई।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here