एमपी में फिर अवैध हथियार मॉड्यूल का भंडाफोड़, 39 पिस्टल के साथ 2 गिरफ्तार

0
548

बड़वानी: मध्यप्रदेश में एक बार फिर अवैध हथियार मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। पंजाब पुलिस ने बड़वानी में दबिश देकर अवैध रूप से हथियारों की सप्लाई करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आर्म्स मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई रैकेट के इंटरस्टेट कनेक्शन वाले दोनों बदमाशों के कब्जे से 39 पिस्टल बरामद की गई है।

पंजाब के पुलिस महानिदेशकदिनकर गुप्ता का कहना है कि उत्तर प्रदेश से संचालित होने वाले चौथे ऐसे हथियार निर्माण और आपूर्ति रैकेट का पंजाब पुलिस ने पिछले आठ महीनों में भंडाफोड़ किया है। मध्यप्रदेश के निमाड़ में बड़े पैमाने पर यह गिरोह उभर रहा है।

ये भी पढ़ें- जयपुर-आगरा हाईवे पर मिले कोपल और रुद्राक्ष

डीजीपी ने बताया कि अंतरराज्यीय कार्रवाई के दौरान स्टेट काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर की टीम ने मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के गांव जमली के रहने वाले जीवन (19) और बड़वानी (मध्य प्रदेश) के गांव उमरती के विजय ठाकुर (25) को बड़वानी जिले के गांव सेंधवा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उनके पास से मैगजीन समेत 39 पिस्तौल बरामद की गई हैं।

ये भी पढ़ें- अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, टीआई को लगी गोली

डीजीपी ने कहा कि मध्य प्रदेश में गैर कानूनी हथियार बनाने वाली इकाइयों का पर्दाफाश करने के अलावा, पंजाब पुलिस की अलग-अलग इकाइयों ने इससे पहले राज्य में मध्य प्रदेश के बने हुए गैर कानूनी हथियारों की बड़ी खेप बरामद की थी। पंजाब पुलिस ने सितंबर, 2020 से अब तक मध्य प्रदेश के बने हुए तकरीबन 122 गैर कानूनी हथियार बरामद किए हैं।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here