शिकायत लेकर अधिकारियों का इंतजार कर रहे लोग, जनसुनवाई में नहीं पहुंच रहे जिम्मेदार

0
76

इंदौर: इंदौर में आम लोगों की समस्या का निराकरण करने के लिए हर मंगलवार को जनसुनवाई होती है। इस जनसुनवाई में लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचते हैं, जिसका समाधान अधिकारी करते हैं लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सपनों के शहर के अधिकारी आराम फरमाते नजर आने लगे हैं। जनसुनवाई का समय सुबह 11 बजे से रहता है। इस समय तक वहां लोगों की भीड़ जमा हो जाती है लेकिन शिकायत सुनने वाले अधिकारी ही मौजूद नहीं रहते हैं।

ये भी पढ़ें- रिश्वत लेते पकड़ाया इंस्पेक्टर, विजिलेंस टीम को देख निगलने लगा नोट

पुलिस आयुक्त कार्यालय में हर मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक जनसुनवाई होती है। बड़ी संख्या में लोग तय समय पर पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंच जाते है लेकिन उनकी सुनने वाला वहां कोई नहीं रहता। अधिकारियों की कुर्सी खाली पड़ी रहती है। ये लोग घंटों इंतजार करते है कि कोई आए और उनकी शिकायत सुने। पिछले कई बार से ऐसी ही तस्वीर देखने को मिल रही है, जब लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंच गए और मौके पर अधिकारी ही मौजूद नहीं मिले।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here