पुलिस ने 100 करोड़ से अधिक की ठगी के मामले में एक युवक को किया गिरफ्तार,10 हज़ार का था इनाम।

0
103

इंदौर में भूमाफिया और बिल्डर द्वारा कई लोगो से इन्वेस्ट के नाम पर करोड़ो रुपये की धोखाधड़ी करने वाले इनामी भूमाफिया पिता और उसके 2 पुत्र लंबे समय से फरार चल रहे थे। वही कल शाम को इंदौर क्राइम ब्रांच ने इनामी भूमाफिया पुत्र रोहन सेठी को गिरफ्तार करने में सफलता हासील की है।पकड़ाया इनामी भूमाफिया रोहन धार्मिक स्थलों पर रहकर लंबे समय से फरारी काट रहा था।

दरसअल इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे इनामी भूमाफिया को गिरफ्तार किया जो कई लोगो से इन्वेस्ट के नाम पर 100 करोड़ से अधिक रुपय की धोकाधड़ी कर फरार हो गया था। दरसअल पूरा मामला 2020 का है जहा प्रमोद सेठी और उसके दोनों बेटों रोहन सेठी और राघव सेठी द्वारा इन्वेस्टमेंट के नाम पर कई लोगो से 100 करोड़ से अधिक रुपय लेकर कहा गया था कि इन्वेस्टमेंट के बदले आपको आपके पैसे के साथ मुनाफा भी दिया जाएगा। जिसको लेकर फरियादी द्वारा 2020 में तुकोगंज थाने में प्रमोद सेठी,रोहन सेठी और राघव सेठी पर 420 के तहत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पिता पुत्र की तलाश शुरू की गई थी।वही इन्दोर क्राइम ब्रांच ने पिता पुत्र में से पुत्र रोहन सेठी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रोहन सेठी ने बताया कि 2020 से लेकर मेने अब तक कई धार्मिक स्थलों पर फरारी काटी थी जिसमे अमृतसर , जम्मू , कटरा जैसे स्थान शामिल हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here