पुलिसवाला बना नर्सिंग की छात्रा की मौत की वजह, शादीशुदा होने के बावजूद करता था चरित्र शंका

0
61

इंदौर: इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में हुए नर्सिंग स्टूडेंट सारिका की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दो दिन पूर्व सारिका नामक युवती की अधजली लाश मिली थी। उसने खुद पर केरोसिन डाल कर आत्महत्या कर ली थी, जिसके पीछे की वजह जानने में पुलिस जुटी हुई थी। अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है कि युवती की आत्महत्या की वजह उसका प्रेमी है जो कि पुलिस विभाग का सिपाही है। वह खुद शादीशुदा है और युवती पर चरित्र शंका करता था। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग था।

ये भी पढ़ें- नर्सिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, केरोसिन डालकर लगाई आग

पुलिस जांच में युवती की मोबाइल चैटिंग से पता चला है कि रायसेन के पुलिसकर्मी जयप्रकाश बघेल के साथ वह 5 साल से रिलेशनशिप में थी। घटना से दो दिन पहले पुलिसकर्मी सारिका से मिलने रायसेन से इंदौर आया था। दोनों में किसी बात पर झगड़ा हुआ था, इसके बाद से ही वह परेशान थी। छत्रीपुरा पुलिस द्वारा पुलिसकर्मी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस किया गया है।

ये भी पढ़ें- इंदौर में बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, बांग्लादेश से लाई गई थी युवतियां

थाना प्रभारी पवन सिंघल ने बताया कि सारिका के मोबाइल में मिली चैटिंग से पता चला है कि दोनों एक-दूसरेलंबे समय से पहचानते थे। धार की रहने वाली सारिका इंदौर में समाजवादी इंदिरा नगर में किराए से रहती थी। उसके घर के आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो वह हाथ में बोतल ले जाती दिख रही है। जिसके बाद शाम 5 बजे उसने खुद को आग लगा ली थी। एमओजी लाइन के पास मुर्गी पालन केंद्र में उसकी अधजली लाश मिली थी।पुलिस ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी सारिका पर चरित्र शंका करता था जब भी वह ऑनलाइन दिखती तो उससे कहता था कि किसी और से बात तो नही कर रही हो।जबकि वह खुद शादीशुदा था।बताया जा रहा है कि दोनो 2017 से एक दूसरे को जानते थे।सारिका अपने माता पिता की इकलौती संतान थी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here