इंदौर से बनवाया कर्फ्यू पास, बांग्लादेश का सिम कार्ड, जयपुर जेल में संपर्क… लॉकडाउन में खपाई 20 किलो एमडी ड्रग्स

0
899

इंदौर: 70 करोड़ के एमडी ड्रग्स रैकेट (MD Drugs racket) मामले में पकड़ी गई मेहजबीन ड्रग्स रैकेट में एक जाना-पहचाना नाम बन गई थी। आर्थिक तंगी से जूझ रही मेहजबीन (mehajbeen) ने ज्यादा पैसा कमाने के लालच में ड्रग्स की सप्लाई शुरू कर दी। मेहजबीन ने दो शादियां की और दोनों पतियों से तलाक लेने के बाद अपने प्रेमी के साथ लिवइन में रह रही थी। मेहजबीन रेव पार्टियों में भी MD ड्रग्स सप्लाई (MD Drugs supply)करती थी। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए वह बांग्लादेश की सिम इस्तेमाल करती थी।

ये भी पढ़ें- एक मैसेज और इंदौर के पास मिली रुपाली के फोन की लोकेशन ने खोला नेमावर हत्याकांड का राज

गुजरात की रहने वाली है मेहजबीन

गुजरात (Gujrat) की रहने वाली मेहजबीन ने 2000 में बडौदा के रहने वाले अशरफ अली से शादी की थी। 2002 में गुजरात दंगों में मेहजबीन का घर टूट गया था, जिसके बाद उसने बडौदा छोड़ दिया और पति के साथ मुंबई आ गई। कुछ समय बाद दोनों का तलाक हो गया और मेहजबीन ने मुंबई में ही रहने वाले दूसरे व्यक्ति से निकाह कर लिया। कुछ समय बाद उससे भी तलाक हो गया। दोनों से तलाक लेने बाद वह कफील खान के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप (Live-in relatiionship) में रहने लगी।

ये भी पढ़ें- सलीम के साथ लिव इन में रहती थी महजबीन, कोविड पास की आड़ में इंदौर आकर करते थे ड्रग्स का व्यापार

देवी किन्नर से मुलाक़ात के साथ शुरू हुआ ड्रग्स का काला कारोबार

घर चलाने के लिए उसने बुटिक (Boutique working) का काम शुरू किया। परेशानी के चलते वह दिल्ली के निजामुद्दीन दरगाह जाया करती थी, जहां उसकी मुलाक़ात देवी किन्नर से हुई और यहीं मुलाक़ात मेहजबीन को ड्रग्स के धंधे की काली दुनिया में ले गई।

ये भी पढ़ें- इंदौर: जान देने के लिए खाई से लगाई छलांग, लेकिन जिंदगी ने नहीं छोड़ा साथ

एक दिन किन्नर उसे अपने घर ले गई, जहां उसकी पहचान अनवर नाम के युवक से हुई। अनवर को जब मेहजबीन ने अपनी आर्थिक तंगी के बारे में बताया तो अनवर ने उसे कोकीन तस्करी के लिए राजी किया और इंदौर में ड्रग्स के नेटवर्क (Drugs network in indore) सलीम, जुबेर से संपर्क करवाया। फिर मेहजबीन ने इंदौर से ड्रग्स ले जाकर मुंबई में सप्लाई किया।

लॉकडाउन में खपाई 20 किलो एमडी ड्रग्स

2020 में लॉकडाउन (lockdown 2020) शुरू होते ही आरोपियों ने सबसे पहले इंदौर के एक व्यक्ति से संपर्क कर लॉकडाउन पास (lockdown pass) की जुगाड़ लगाई। फिर उसी लॉकडाउन पास का इस्तेमाल कर 20 किलो एमडी मुम्हाई ले जाकर खपाई। इंदौर में जहां 1000 रूपये प्रति ग्राम यह एमडी ड्रग्स खरीदते थे। वहीं मुंबई के पैडलर्स को 3000 प्रति ग्राम और यह ग्राहकों तक 6000 से 8000 रूपये प्रति ग्राम तक पहुंचती थी।

ये भी पढ़ें- चिप्स की आड़ में ले जा रहा था ड्रग्स, पुलिस ने जब्त किया 90 लाख का डोडाचुरा

आरोपी महिला इतनी शातिर थी कि वह डीलरों से बात करने के लिए बंगलादेश की सिम (Bangladeshi sim) का इस्तेमाल करती थी। यह अधिकतर इंटरनेट कॉलिंग (Internet calling) और अन्य ऐप्स के माध्यम से ही फोन करती थी। मोबाइल का उपयोग करने के बाद फोन को फेंक देती थी, जिससे कि साइबर पुलिस या अन्य पुलिस इसे ट्रेस ना कर पाए। आरोपी के पास से दो मोबाइल जब्त हुए हैं।

मेहजबीन का प्रेमी कफील खान अभी कई गंभीर आरोपों में जयपुर जेल में बंद है, लेकिन सूत्रों के अनुसार वह जेल के अंदर से ही अपनी प्रेमिका से कई बार बात करता था।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here