‘एक के बदले चार मारेंगे’, तिहाड़ से कनाडा तक पहुंची विक्की की हत्या के बदले की आग

0
372

मोहाली: पंजाब के मोहाली (mohali) में हुई अकाली नेता विक्रमजीत उर्फ विक्की (Vicky) की हत्या का बदला लेने की धमकी मिली है। पंजाब पुलिस (punjab police) और स्पेशल सेल के हाथों में दो फेसबुक पोस्ट लगी है, जिसमें एक के बदले चार जान लेने की बात कही गई है। पहली पोस्ट तिहाड़ जेल (Tihar jail) में बंद संपत नेहरा (Sampat Nehra) की है जिसने विक्की की हत्या का बदला लेने की बात करते हुए एक के बदले चार को मारने की धमकी दी है. दूसरी पोस्ट कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार (Gangster Goldie Brar) की है, जिसने विक्की की हत्या पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

ये भी पढ़ें- अवैध हथियारों के तस्कर इंदौर पुलिस की गिरफ्त में, बड़ी संख्या में पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

संपत नेहरा राजस्थान (Sampat Nehra from Rajasthan) के चुरू का रहने वाला है और इस वक्त मकोका के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद है। संपत नेहरा लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और काला जठेड़ी गैंग से जुड़ा हुआ है। संपत नेहरा की जो फेसबुक पोस्ट (Sampat Nehra facebook post) सामने आई है, उसमें भी वो विक्की की हत्या का बदला लेने की बात कह रहा है। संपत ने लिखा है, “तेरी मौत का बदला…एक के बदले चार मारके लेंगे..वेट एंड वॉच।”

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस से पहले भोपाल एयरपोर्ट पर मिले 15 कारतूस, दिल्ली जा रहा था यात्री

इसके अलावा कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार की फेसबुक पोस्ट (facebook post of Gangster Goldie Brar) भी सामने आई है। गोल्डी बरार कनाडा में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग (Kala Jathedi gang) को ऑपरेट करता है। गोल्डी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अर्मेनिया में बैठे लकी और उसके गैंग के मेंबर को अंजाम भुगतने की धमकी दी है। उसने लिखा है, “लड़ाई लड़नी है तो मर्दों की तरह लड़ो। ये घटिया हरकते न करो। बाबा मेहर करे। जल्द ही गंदगी साफ करेंगे।”

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर सतीश भाऊ का गुर्गा सत्यनारायण लुनिया पुलिस के हत्थे चढ़ा

इससे पहले विक्की की हत्या के अगले ही दिन कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फेसबुक पोस्ट Facebook post of Lawrence Bishnoi) की सामने आई थी। लॉरेंस बिश्नोई ने विक्की की हत्या का बदला लेने की बात कही थी। बिश्नोई ने फेसबुक पर लिखा था, “जो भी जिम्मेदार है, अपनी मौत की तैयारी कर ले। इसका रिजल्ट थोड़े दिनों में मिल जाएगा।”

ये भी पढ़ें-  पुलिस ने गर्लफ्रेंड और घरवालों को उठाया, तो पेश हो गए सतीश भाऊ और चिंटू ठाकुर

गौरतलब है कि मोहाली के सेक्टर 71 में विक्की की 15 गोलियां मारकर विक्की की हत्या कर दी गई थी। विक्की अकाली नेता अजय मिट्ठू खेड़ा (Ajay Mitthu Kheda) का छोटा भाई था। अब विक्की की हत्या का मामला दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar jail) से लेकर पंजाब और कनाडा (canada) तक पहुंच गया है। ऐसे में विक्की की हत्या के पीछे गैंगवॉर (gangwar) की आशंका भी जताई जा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here