स्वतंत्रता दिवस से पहले भोपाल एयरपोर्ट पर मिले 15 कारतूस, दिल्ली जा रहा था यात्री

0
313

भोपाल: भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर CISF के जवानों ने 15 ज़िंदा कारतूस बरामद किए है। इन कारतूसों के साथ एक यात्री को भी गिरफ्तार किया गया है। यात्री इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट से दिल्ली जा रहा था। CISF ने युवक को गांधी नगर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यात्री से पूछ्ताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- अवैध हथियारों के तस्कर इंदौर पुलिस की गिरफ्त में, बड़ी संख्या में पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्री का नाम अजय खंडेलवाल है। वह इंडिगो की उड़ान संख्या 6-ई 2036 से दिल्ली जाने वाला था। यात्री को दिल्ली से अहमदाबाद रवाना होना था। यात्री के पास दोनों शहरों के टिकट थे। लगेज चेकिंग के दौरान एक्स-रे मशीन में कारतूस होने की पुष्टि हुई। इसके तुरंत बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ के जवानों ने उस यात्री को सिक्युरिटी होल्ड एरिया में जाने से रोक लिया।

ये भी पढ़ें- तस्करी के लिए विदेशी नागरिक निगल गया 7 करोड़ की ड्रग्स, मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार

अजय के पास मिला रिवॉल्वर का लाइसेंस एक्सपायर था। उसने रिन्युअल नहीं कराया था। CISF की पूछताछ में उसने बताया कि बैग में धोखे से कारतूस आ गए हैं। अजय का कहना कि बैग में महीनों पहले कारतूस रखे थे। एयरपोर्ट आने से पहले उन्होंने बैग की चेकिंग नहीं की और कारतूस बैग में रखे रह गए। वह जबलपुर का बिजनेसमैन है।

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here