मिलावटी मसाले बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, 10 साल का माल जब्त

0
47

इंदौर: इंदौर में मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। हाल ही में मिलावटी मसाले बनाने वाली फैक्ट्री पर खाद्य विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है। फैक्ट्री मालिक खड़ी हल्दी और काली मिर्च को पॉलिश कर उन्हें प्रदेश के कई हिस्सों में भेजता था। पुलिस ने यहां से 10 लाख से ज्यादा का माल बरामद किया है। खाद्य विभाग ने पूरे माल का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के पकड़ाने के बाद संपत्ति मालिक को साल भर के लिए किया पुलिस कमिश्नर ने बेदखल।

पालदा क्षेत्र स्थित इस फैक्ट्री का मालिक राजस्थान, महाराष्ट्र सहित कई प्रदेशों में मिलावटी मसालों की सप्लाई करता था। एडिशनल डीसीपी गुरु पराशर के अनुसार क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि भंवरकुआ क्षेत्र के पालदा स्थित फेक्ट्री मेसर्स श्री सुखलाल संस ट्रेडर्स फर्म में अमानक स्तर के मिलावटी एवं खुले हल्दी, काली मिर्च पैकिंग की जा रही है।

ये भी पढ़ें- भाभी की बहन से शादी कर सेक्स रैकेट में धकेलने की कोशिश, नहीं मानी तो कर दिया सौदा

संयुक्त कार्रवाई में पाया कि वहां खुले खाद्य मसाले खड़ी हल्दी को पॉलिश कर पीसा जा रहा था। काली मिर्च को ऑयल पॉलिश कर चमकदार बनाया जा रहा था। विभाग ने यहां से भारी मात्रा में मिलावटी मसाले भी जब्त किए है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here