ट्रांसफॉर्मर लगाने के एवज में 40 हज़ार की रिश्वत लेते जेई गिरफ्तार

0
77

रीवा: मध्यप्रदेश की रीवा लोकायुक्त टीम ने उमरिया जिले के विद्युत विभाग में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता कमलेश त्रिपाठी को 40 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी जेई ने गांव में ट्रांसफार्मर लगवाने के नाम पर फरियादी विनीत कुशवाहा निवासी मानपुर मलई टोला उमरिया से 50 हजार की रिश्वत की मांग की थी। बातचीत होने के बाद सौदा 40 हज़ार में तय हुआ।

शिकायत मिलने पर लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा 15 सदस्यीय टीम का गठन कर उसे उमरिया भेजा गया। जहां आरोपी जेई के किराए के मकान में 40 हज़ार की रिश्वत की रकम लेते लोकायुक्त टीम ने आरोपी को धर दबोचा है।

फरियादी विनीत कुशवाहा ने बताया कि गांव में ट्रांसफार्मर न होने के कारण काफी समस्या है। ग्रामीणों को मजबूरी में अंधेरे में ही रहना पड़ रहा है। ट्रांसफार्मर लगाने के लिए ग्रामीणों द्वारा विद्युत् विभाग में आवेदन दिया गया। निर्धारित फीस भी जमा कर दी गई। इसके बाद भी जेई द्वारा ट्रांसफार्मर लगाने के लिए पैसे मांगे जा रहे थे, जिसके बाद उसने लोकायुक्त का दरवाजा खटखटाया।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here