एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार महिला पटवारी, पूछताछ जारी

0
1068

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने महिला पटवारी को एक लाख रुपये की रिश्वत (Bribe) लेते पकड़ा है। महिला पटवारी ने पत्थर की खान ट्रांसफर करने के एवज में दो लाख रुपये की मांग की थी लेकिन एक लाख में सौदा तय हुआ था। टीम महिला पटवारी (Patwari) से पूछताछ करने में जुटी है। कहा जा रहा है कि पूछताछ में बड़े खुलासे हो सकते है।

ये भी पढ़ें-  पुलिस पर कंजरों ने चाकू से किया हमला, दो आरक्षक घायल

दरअसल, केरू निवासी सुरेश कुमार जाट (Suresh Kunar jat) nने ACB से शिकायत की थी कि पत्थर की खान ट्रांसफर कराने के एवज में महिला पटवारी सीमा रामावत (Seema Ramawat) रिश्वत मांग रही है। शिकायत के आधार पर ACB ने योजना बनाई और फरियादी को रिश्वत (Bribe) की राशि लेकर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में सेक्टर 9 स्थित मकान में भेजा।

ये भी पढ़ें-  इंदौर में एसटीएफ ने हवाला कारोबारियों से पकड़े 70 लाख रुपए, सात आरोपी गिरफ्तार

रिश्वत लेने के बाद जैसे ही ACB की टीम मकान में पहुंची तो पटवारी सीमा पहली मंजिल पर भागी और वहां से रिश्वत राशि फेंक दी। वह रुपये पड़ोसी मकान में लगी नेट की जाली में जाकर अटक गए, जहां से एसीबी ने बरामद कर लिए। टीम ने महिला पटवारी को गिरफ्तार (arrest) कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here