ऑनलाइन गेम खेलने के लिए नहीं दिलाया मोबाइल, 12वीं के छात्र ने लगा ली फांसी

0
170

जयपुर: ऑनलाइन गेम की लत युवाओं पर हावी होती जा रही है। कोरोना काल में ऑनलाइन क्लास के दौरान इस तरह के मामले बढे हैं। ऑनलाइन गेम के चक्कर में युवा अब सुसाइड जैसा कदम उठाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के जयपुर से आया है। यहां गेम खेलने के लिए मोबाइल नहीं दिलाने पर 2वीं के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी है। फिलहाल पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद ब्लास्ट केस में बड़ा फैसला, 38 दोषियों को फंसी की सजा, 11 को उम्रकैद

दरअसल, 18 साल का आदित्य सीताराम कॉलोनी में रहने अवाला था। उसे पबजी खेलने की लत थी। चार दिन पहले उसने अपना बर्थडे मनाया था। बर्थडे पर उसने अपने पिता से मोबाइल मांगा था लेकिन नहीं मिलने के बाद से ही वह गुमसुम रहने लगा था। बुधवार रात उसने अपनी मां की साड़ी का फंदा बनाया और फांसी लगा ली।

ये भी पढ़ें- पूर्व राज्य मंत्री शिवशंकर पटेरिया का निधन, 9 फरवरी को पीया था कीटनाशक

आदित्य के पिता विजय सिंह ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े 12 बजे उठे तो आदित्य के कमरे की लाइट जली देखी। झांक कर देखा तो आदित्य फंदे पर झूलता दिखाई दिया। उसके बाद परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर आदित्य को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें- गाय बांधने को लेकर हुआ विवाद, पड़ोसी ने बुजुर्ग दंपत्ति को बुरी तरह पीटा, उखाड़ दिए बाल

मृतक आदित्य के पिता विजय सिंह ने बताया कि आदित्य पढ़ने में होशियार था। आदित्य अपने दादा के मोबाइल से ऑनलाइन क्लास लेता था। उसके बाद घंटों पबजी गेम खेलता था। पबजी खेलने पर परिवार के सदस्य आदित्य को आए दिन टोकते थे। पबजी गेम खेलने के जुनून के चलते पिता ने उसे बर्थडे पर मोबाइल नहीं दिलाया। इसी बात से नाराज होकर आदित्य ने सुसाइड कर लिया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here