हटाए गए अपर कलेक्टर पवन जैन, जनसुनवाई में दिव्यांग से दुर्व्यवहार करने पर कार्रवाई

0
149

इंदौर: इंदौर में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में दिव्यांग से अभद्रता करने के मामले में अपर कलेक्टर पवन जैन को हटा दिया गया है। लॉ एंड आर्डर को लेकर हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए। सीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा है अधिकारी दिव्यांगों से संवेदनशील व्यवहार रखें। पवन जैन को इंदौर से हटाकर भोपाल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Instagram पर चलता था रैकेट, डील तय होने पर बुलाई जाती थी युवतियां

दरअसल, दिव्यांग कृष्णा अपने मृत दादाजी का मकान अपने नाम कराना चाहता था। इसके लिए वह कई बार कलेक्टर ऑफिस के चक्कर काट चुका है। इसी को लेकर वह मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचा था। इस दौरान अपर कलेक्टर पवन जैन ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। उनके गार्ड ने उसे थप्पड़ भी मारे।

ये भी पढ़ें-  मोबाइल चोरी के शक में बच्चे को कुएं में लटकाया, वीडियो बनाया तो पुलिस ने पीटा

जब यह मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संज्ञान में आया तो उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर की बैठक में नाराज़गी जताते हुए तत्काल प्रभाव से अपर कलेक्टर को हटाने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक अपर कलेक्टर पवन जैन डेढ़ साल पहले ही IAS बने हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here