13 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाए TI और सब इंस्पेक्टर

0
304

रीवा: रीवा में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गोविंदगढ़ थाना प्रभारी एसएस बघेल और सब इंस्पेक्टर परिहार को 13 हजारकी रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर ने बर्थडे पार्टी में चली गोली मामले में आरोपी प्रिंस मिश्रा को बचाने के लिए 13 हजार की रिश्वत मांगी थी। बुधवार सुबह गोविंदगढ़ के विश्रामगृह में दबिश देकर लोकायुक्त टीम के द्वारा कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें- ढाई साल की बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद हत्या, रूंह कंपा देगी पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट

लोकायुक्त की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि थाना परिसर में गोविंदगढ़ थाना प्रभारी एसएस बघेल ने 10 हजार व उपनिरीक्षक देशराज सिंह परिहार ने 3 हजार की रकम ली। वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया। कार्रवाई के बाद रीवा एसपी नवनीत भसीन ने दोनों पुलिसकर्मियो को निलंबित कर दिया है। वहीं दोनो आरोपियो के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here