रेलिंग पार करने से रोका तो आरएसएस कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

0
53

मथुरा: वृन्दावन के कुंभ क्षेत्र में शनिवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हो गई। यहां संघ के एक पदाधिकारी पर पुलिस के साथ मारपीट करने का आरोप है। वहीं, कुछ युवकों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर भी पीटा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद आरएसएस, भाजपा और हिन्दूवादी संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का कोतवाली में जमावड़ा लग गया।

जानकारी के मुताबिक़, आरएसएस के जिला प्रचारक मनोज कुमार शनिवार को कुंभ क्षेत्र के देवरहा घाट पर यमुना नदी में स्नान करने के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि, वह रेलिंग को पारकर स्नान के लिए जा रहे थे। इस दौरान वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रेलिंग पार करने से रोका। इसी बात को लेकर संघ पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक हो गई।

आरोप है कि यहां तैनात पुलिसकर्मियों ने संघ पदाधिकारी के साथ मारपीट कर दी। इसकी भनक लगते ही कुछ ही समय में संघ एवं भाजपा कार्यकर्ता कुंभ क्षेत्र में बड़ी संख्या पहुंच गए।वहीं मामले की जानकारी मिलते ही सीओ सदर और मेला प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद दोनों ही पक्ष कोतवाली पहुंच गए।

यहां भाजपा जिलाध्यक्ष मंधु शर्मा, नगर अध्यक्ष, संघ के स्वयंसेवक, विहिप कार्यकर्ता सहित हिन्दूवादी संगठनों के दर्जनों लोग कोतवाली में जमा हो गए। उन्होंने पुलिस प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया और आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस गहमागहमी के बीच चुंगी चौराहा पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि थाने में पूर्व जिला पंचायत सदस्य महिला ने तो वृंदावन थाना अध्यक्ष के ऊपर चप्पल तक मारने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों से हुई मारपीट के बारे में जिलाध्यक्ष मधु शर्मा से संघ के पदाधिकारी मनोज के साथ मिलकर शिकायत की। उन्होंने उन पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। वहीं उन्होंने पुलिस से मारपीट करने के मामले में कहा कि पुलिस से मारपीट करने वाले संगठन के कार्यकर्ता नहीं है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here