युवक ने रची खुद के अपहरण की कहानी, आवाज बदलकर पिता से मांगी फिरौती

0
175

इंदौर: इंदौर से एक बार फिर झूठे अपहरण की कहानी सामने आई है। इंदौर में काम करने के लिए आए एक युवक ने 25 हजार रुपये का कर्ज चुकाने के लिए खुद के ही अपहरण की साजिश रची और आवाज बदलकर अपने पिता से 25 हजार रुपये की फिरौती मांगी। देर शाम भाई ने थाने आकर पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए अपहरण की साजिश रचने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- मुंबई जाने की चाह में छात्र ने रची खुद के अपहरण की साजिश, कटे हाथ की फोटो भेजकर मांगे एक लाख रुपये

घटना द्वारकापुरी इलाके की है। 21 साल का दीपक चौहान काम के लिए खंडवा से इंदौर आया था। यहां वह डिलीवरी बॉय का काम करता था और किराए के मकान में रहता था। मंगलवार शाम 5 बजे वह काम का कहकर घर से निकल गया। कुछ देर बाद खंडवा में अपने पिता जगदीश चौहान को कॉल कर अपहरण की बात कही और 25 हजार रुपये मांगे।

ये भी पढ़ें- इंजेक्शन से सुसाइड करने वाले डॉक्टर की दास्तां, 4 पन्नों के सुसाइड नोट में लिखी आठ साल की कहानी

पिता ने अपने दूसरे बेटे दिलीप को इस बारे में बताया। जब उसने दिलीप को कॉल किया तो उसने नहीं उठाया। कुछ देर बाद दीपक के भाई ने दीपक के अपहरण की शिकायत पुलिस में की और बताया कि पहरणकर्ता 25 हजार की मांग कर रहा है। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर दीपक को बुधवार सुबह पलड़ा इलाके से पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें- इंदौर-उज्जैन के बाद हरदा में दहशत, कब्रिस्तान के बाहर युवक को घेरकर की पिटाई

पूछताछ में दीपक ने बताया कि वह 12वीं तक पढ़ा है। पहले अरबिंदो में फिजियोथेरेपिस्ट के साथ काम करता था। बाद में जोमेटो कंपनी में फूड डिलेवरी का काम करने लगा। कुछ दिन पहले उसने 25 हजार का ऑनलाइन कर्ज लिया था, जिसे वह चुका नहीं पा रहा था, इसलिए उसने खुद के अपहरण की कहानी रची।

ये भी पढ़ें- दुकानों से सिगरेट झपटकर भाग जाते थे युवा, फिर महिला के गले से झपटी चेन, गिरफ्तार

दीपक ने बताया कि उसने प्ले स्टोर से एक एप डाउनलोड कर अपनी आवाज बदली और परिवार से बात करने लगा। टीआई के मुताबिक दीपक के पिता किसान है। वहीं सबसे छोटा भाई खंडवा में ही पढ़ाई करता है। दीपक यहां अपने एक अन्य भाई दिलीप के साथ किराए से रह रहा है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here