सीमा पर काटी बिजली ताकि कर सके तस्करी, जवानों ने लिया एक्शन, तो किया हमला

0
86

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनावों के बीच बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षाबल अलर्ट है। बांग्लादेश से किसी भी तरह की तस्करी को रोकने के लिए सेना पैनी नजर बनाए हुए है। इसी बीच सीमा पर तस्करों के हमले में बीएसएफ का एक जवान जख्मी हो गया। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार की ये घटना रविवार रात की है।

दरअसल, कूचविहार में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारतीय जवान गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान जवानों ने सीमा पर 5-6 बांग्लादेशियों को देखा जो भारतीय सीमा की ओर बढ़ रहे थे। ये लोग दो ग्रुप में बंटे थे ताकि वह जवानों की नजर से बच पाएं। इनके कुछ साथी इधर से फेंके गए पैकेट जमा करने के लिए खेत में ही थे।

इस दौरान भारतीय तस्करों ने पहले फेसिंग की बिजली की सप्लाई काटी ताकि वह सीमा पार से पैकेट को फेंक सकें और उस पार खड़े बांग्लादेशी तस्करों तक सामान पहुंच जाए। सीमा पर हलचल देख जवानों ने ग्रेनेड दागा। जवानों की कार्रवाई से तस्कर भड़क गए और उन्होंने एक जवान पर हमला कर दिया।

तस्करों ने अपनी टॉर्च को जवान की आंख पर मारा जिससे उसकी बांयी आंख काफी जख्मी हो गई है। इस घटना के बाद दूसरा जवान भी तस्करों की ओर बढ़ा, ये देखकर तस्कर वहां से भाग खड़े हुए। ड्यूटी पर तैनात कॉन्‍स्‍टेबल विनोद कुमार ने इस घटना के तुरंत बाद QRT टीम को मौके पर बुलाया और घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद जवानों ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया है। जवानों ने इस दौरान एक मोबाइल फोन, बांग्लादेश के दो सिमकार्ड और एक टॉर्च बरामद की है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here