अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर पथराव, सडक़ पर बच्चों के साथ लेटी महिलाएं

0
3

इंदौर. इंदौर में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम और पुलिस की टीम पर रहवासियों ने हमला कर दिया। अवैध बस्ती पर कार्रवाई करने गई टीम पर लोगों ने पथराव किया। इसके विरोध में महिलाएं-बच्चे सडक़ पर ही लेट गए और चक्काजाम कर दिया। पथराव के बाद पुलिस ने डंडे घुमाकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा।

अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर निगम की टीम बुधवार को भंवरकुआं इलाके की प्रोफेसर कॉलोनी में पहुंची। यहां अवैध बस्ती में टीम की चेतावनी के बाद बड़ी संख्या में लोग इक_े हो गए और कार्रवाई को रोकने के लिए रोड जाम कर दिया। प्रशासन नहीं माना और आगे बढऩे लगा तो लोगों ने पत्थर मारना शुरू कर दिया। इस पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। भीड़ तो तितर-बितर करने के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और अतिक्रमण हटाया गया।

इससे पहले खजराना क्षेत्र में अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने पहुंची निगम की रिमूवल टीम से लोगों ने बहस की थी और उन्हें रोकने का प्रयास किया था। हालांकि प्रशासन के आगे लोगों की नहीं चली और अतिक्रमण हटाया गया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here