गिनती नहीं आने पर छात्र के साथ बर्बरता, डंडे से बुरी तरह पीटा

0
24

इटावा: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां एक और बच्चों को स्कूल लाने के लिए अभियान चला रही है। वहीं, दूसरी ओर शिक्षा के मंदिर में शिक्षकों द्वारा बच्चों के साथ बर्बरता के मामले सामने आया है। इटावा के बसरेहर थाना क्षेत्र के गांव दुगावली में एक निजी स्कूल में शिक्षक ने छात्र के साथ मारपीट की है। दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को गिनती नहीं आने पर शिक्षक ने उसे डंडे से बुरी तरह पीटा।

ये भी पढ़ें- प्रेमी जोड़े की निर्ममता से हत्या, महिला के पूर्व प्रेमी पर पुलिस को संदेह

7 साल का छात्र वियान नवाबपुर दुगावली का रहने वाला है। उसने शिक्षक की बर्बरता के बाद अपने माता-पिता के साथ थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की। शिक्षक द्वारा की गई मारपीट के निशान भी पुलिस को दिखाए। पुलिस ने मामले पर सक्रियता दिखाते हुए तुरंत उसका मेडिकल कराया और मामला दर्ज कराया।

ये भी पढ़ें- करोड़ों की ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी उज्जैन से गिरफ्तार, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश से आई पुलिस

थाना प्रभारी राजीव कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 वर्षीय बालक वियान दुगावली स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 2 का छात्र था, जहां पर शिक्षक के द्वारा उसको खड़ा कर गिनती पूछे जाने पर जब उसने कोई जवाब नहीं दिया तो उसके साथ डंडों से जबरदस्त तरीके से मारपीट की गई। इससे उसके शरीर पर कई निशान थे। मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए तुरंत मामला दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें- नगर निगम के ड्राइवर ने की साढ़ू की हत्या, नारियल काटने वाले दराते से किया हमला

वहीं आगे पुलिस ने इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू का दी है। हालांकि इस मामले में पुलिस में बताया कि अभी आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नही हुई है। जल्द ही गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here