नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा टीचर, क्लास छोड़कर भागे बच्चे

0
87

धार: मध्यप्रदेश के धार में एक सरकारी टीचर ने शराब पीकर स्कूल में जमकर हंगामा किया। टीचर नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा और छात्रों के सामने गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद औंधे मुंह क्लास में ही गिर पड़ा। टीचर की हरकतों से महिला टीचर भी घबरा गई और बच्चों क्लास छोड़कर भाग गए। महिला टीचर ने प्रिंसिपल को सूचना देकर बुलाया तो वह उन्हें भी धमकाने लगा। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

ये भी पढ़ें- गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम से लड़कियों का नहाते हुए वीडियो वायरल, छात्रा गिरफ्तार

मामला धार जिले की बदनावर तहसील के ग्राम तारोंद का है। यहां पदस्थ टीचर राधेश्याम मेंइडा शनिवार को नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गया। क्लास में पहुंचते ही वह छात्रों के सामने गाली-गलौज करने लगा। टीचर की हरकतों से डरकर बच्चे क्लास छोड़कर भाग गए और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। गांव के लोग स्कूल पहुंचे और नशे में चूर टीचर के VIDEO बना लिए।

ये भी पढ़ें-  Audio Bulletin: होमवर्क नहीं करने पर बच्चे को पीटा – हिंदू युवती से शादी कर छोड़ा

स्कूल के अन्य टीचर्स ने प्रिंसिपल को इस घटना की जानकारी दी। प्रिंसिपल मौके पर पहुंचे तो नशे में धुत टीचर उन्हें भी धमकी देते हुए कहने लगा कि ‘गिन-गिन कर मारूंगा…।’टीचर नशे में इतना धुत था कि बेसुध होकर क्लास में ही गिर पड़ा और वहीं पर सो गया।

ये भी पढ़ें- सालों से मारपीट कर रहा था पति, हाथ-पैर बांधकर कर दी हत्या

प्राचार्य नाहर सिंह नरगेस ने बताया कि महिला टीचर से जानकारी मिलते ही स्कूल पहुंच गए थे। वहां टीचर राधेश्याम नशे में मिला। बच्चे भी घबराए हुए थे। शराबी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है। अधिकारियों को भी टीचर की करतूत से अवगत करा दिया है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here