वात्सल्य बिल्डर्स को करोड़ों की चपत, कर्मचारियों ने बेच दिए कई प्लॉट

0
96

इंदौर: इंदौर में जमीन के नाम पर धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कुछ लोग बिल्डर के नाम पर एक ही प्लॉट को कई लोगों को बेचकर ठगी कर रहे हैं। हाल ही में एक कंपनी के साथ उसी के कर्मचारियों ने करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी की है। इन कर्मचारियों ने खुद को कंपनी का मालिक बताकर लोगों को प्लॉट बेच दिए और उसी कंपनी के नाम से दूसरी जगह फर्जी कंपनी खोल ली। मामला सामने आने के बाद दोनों कर्मचारियों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

ये भी पढ़ें- नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा टीचर, क्लास छोड़कर भागे बच्चे

वात्सल्य बिल्डर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड नागपुर की कंपनी है, जिसकी एक ब्रांच इंदौर में भी है। इंदौर की शाखा में काम कर रहे कर्मचारी मानवेंद्र मुजूमदार और एलीगेंट सर्विसेस के प्रोपराइटर संदीप यादव ने खुद को कंपनी का मालिक बताकर करोड़ों की चपत लगाई। दोनों ने कंपनी के प्लॉट कई लोगों को बेच दिए। और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

ये भी पढ़ें- गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम से लड़कियों का नहाते हुए वीडियो वायरल, छात्रा गिरफ्तार

इतना ही नहीं, दोनों आरोपियों ने कंपनी के स्टांप और लेटर हेड चोरी करके संचालकों के फर्जी दस्तखत कर बैंक में फर्जी अकाउंट भी खुलवा लिया। यह लोग खुद को कंपनी का मालिक बताते थे और प्लॉट खरीदने के लिए लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। अभी तक इन लोगों ने कई लोगों को प्लॉट बेचकर धोखाधड़ी की है। जब कंपनी के मालिकों को के बारे में पता लगा तो उन्होंने मानवेंद्र और संदीप हो नौकरी से निकाल दियाप्लॉट हालांकि, जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों ने विजय नगर में कंपनी के नाम से फर्जी ब्रांच भी खोली है।

ये भी पढ़ें- सालों से मारपीट कर रहा था पति, हाथ-पैर बांधकर कर दी हत्या

कंपनी ने दोनों आरोपियों की शिकायत नागपुर क्राइम ब्रांच से की है। आरोपियों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम इंदौर आई इनके ठिकानों पर दबिश दी। हालांकि, टीम के आने की भनक लगते ही दोनों आरोपी फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक, मानवेंद्र ने गिरफ्तारी से पहले ही कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। फिलहाल पुलिस को शक है कि इस धोखाधड़ी में इंदौर के भी कई लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस इन लोगों की तलाश कर रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here